गोपालगंज : गगन में मंगलवार को शान से तिरंगा लहरायेगा. सोमवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी में शहर से लेकर गांव डूबा था. हर तरफ जश्न की तैयारी थी. गणतंत्र के दिवस की पूर्व संध्या पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के बाजारों में तिरंगा, बैच, रिबन, कंगन, पट्टी, टोपी आदि की खरीदारी की गयी. मिंज स्टेडियम सज-धज कर तैयार है.
यहां जिले के प्रभारी मंत्री शिवचंद्र राम ध्वजारोहरण करेंगे. प्रभारी मंत्री के अलावा जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद होंगे. कार्यक्रम सुबह नौ बजे से होना है. इसके लिए सुरक्षा कर्मियों ने अभी से ही चौकसी बढ़ा दी है. समाहरणालय से लेकर न्यायालय तक गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रशासनिक चौकसी बरती जा रही है.
मुख्य समारोह के दौरान आम तौर पर इन क्षेत्रों में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, ताकि समारोह में किसी तरह की परेशानी न हो. खुफिया अलर्ट को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रख रही है. मुख्य समारोह में शामिल होनेवाले को कड़ी सुरक्षा से गुजरना होगा. डाकघर चौक से मिंज स्टेडियम जाने के लिए पूरी तरह से वाहनों पर प्रतिबंध होगा. बेशक सुप्रीम कोर्ट ने प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है,
लेकिन प्लास्टिक से बने तिरंगे की बिक्री जम कर हुई. हालांकि भारतीय संविधान पर नजर डालें, तो खादी के बने तिरंगे का अपना महत्व है. सिविल कोर्ट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा सुबह 8.15 बजे सबसे पहले तिरंगे को सलामी देंगे.
व्यवहार न्यायालय के साथ ही वकालत खाना परिसर, विधिज्ञ संघ, जिला उपभोक्ता अदालत में ध्वजारोहण की तैयारी पूरी कर ली गयी है. केंद्रीय विद्यालय, जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, शैक्षणिक संस्थान में भी ध्वजारोहण की तैयारी की गयी है.