17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल में होनी थी शादी

अप्रैल में होनी थी शादीमाधव हत्याकांडवारदात – घर से बुला कर स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने दिया था घटना को अंजामहत्या के बाद नवादा रेलवे ढाले के समीप फेंक दिया था शवघटना के तीन दिन बाद भी अपराधियों का नहीं मिला सुरागप्रभात फॉलोअपफोटो – 1 – बरौली थाने में पुलिस को जानकारी देने के बाद सदमे […]

अप्रैल में होनी थी शादीमाधव हत्याकांडवारदात – घर से बुला कर स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने दिया था घटना को अंजामहत्या के बाद नवादा रेलवे ढाले के समीप फेंक दिया था शवघटना के तीन दिन बाद भी अपराधियों का नहीं मिला सुरागप्रभात फॉलोअपफोटो – 1 – बरौली थाने में पुलिस को जानकारी देने के बाद सदमे में पितासंवाददाता, बरौलीबरौली थाना क्षेत्र के नवादा रेलवे ढाले के समीप से बरामद शव की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजुरिया वृति टोला के रहनेवाले नन्हक यादव के 28 वर्षीय पुत्र माधव यादव के रूप में की गयी है. पुलिस जहां अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम है, वहीं हत्याकांड को सुलझाने में पसीना छूट रहा है. घटना के तीसरे दिन भी पुलिस को सुराग नहीं मिला है. घर से बुला कर ले जानेवाले आखिर वे कौन लोग थे. स्कॉर्पियो चला कर ले जाने का बहाना बना कर घर से बुला उसकी हत्या करने के बाद शव को नवादा रेलवे ढाले पर फेंक दिया गया था. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर अपराधियों के सुराग का पता लगा रही है. माधव की शादी अप्रैल में सिधवलिया थाना क्षेत्र के चांद परना गांव में तय थी. परिवार के लोग शादी की तैयारी में थे. इस हत्याकांड से चांद परना गांव में भी मातम पसरा है. उसकी मां सोवांती देवी बेहोश पड़ी हुई है. गांव के लोग परिजनों को ढांढ़स बंधाने में जुटे हुए थे. ध्यान रहे कि माधव गाड़ी चलाने का काम करता था. 16 जनवरी की रात नौ बजे कुछ लोग उसे गाड़ी चला कर ले जाने के लिए घर से बुला कर ले गये. वह लौट कर घर नहीं आया. रविवार को परिजन उसकी तलाश में थे. संभावित जगहों पर उसकी खोजबीन भी की गयी. इसी बीच किसी ने युवक का शव बरौली थाना में होने की सूचना दी. इसके बाद उसके शव की पहचान माधव के रूप में की गयी. 10 वर्ष की उम्र में भाई हुआ था लापताबरौली थाने में सगे संबंधियों की भीड़ लगी थी. दरअसल मृतक का बड़ा भाई संदीप यादव 10 वर्ष की उम्र में ही लापता हो गया था. काफी छानबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. इस बीच माधव की मौत से पूरा परिवार टूट चुका है. हालांकि उसके चार अन्य भाई सुंदर यादव, मुकेश यादव, शैलेंद्र यादव तथा छठू यादव भी इस सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें