14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शक्षिण कार्य में नहीं चलेगी कोताही

अब शिक्षण कार्य में नहीं चलेगी कोताही प्रत्येक माह 25 तारीख को उपलब्ध कराये शिक्षकों की उपस्थिति विवरणीनिर्धारित समय से विद्यालय का करें संचालन शीघ्र मुहैया कराएं स्कूली बच्चों के बैंक खाता नंबर गोपालगंज. अब शिक्षण कार्य में कोताही नहीं चलेगी. सोमवार को कुचायकोट बीआरसी में हेडमास्टरों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी […]

अब शिक्षण कार्य में नहीं चलेगी कोताही प्रत्येक माह 25 तारीख को उपलब्ध कराये शिक्षकों की उपस्थिति विवरणीनिर्धारित समय से विद्यालय का करें संचालन शीघ्र मुहैया कराएं स्कूली बच्चों के बैंक खाता नंबर गोपालगंज. अब शिक्षण कार्य में कोताही नहीं चलेगी. सोमवार को कुचायकोट बीआरसी में हेडमास्टरों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र दूबे ने की. उन्होंने हेडमास्टरों को नसीहत देते हुए कहा कि शिक्षण कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. निर्धारित समय से विद्यालय का संचालन करना होगा. इस कार्य में शिकायत मिलती है, तो हेडमास्टर का नपना तय है. ऐसी स्थिति में समय की पाबंदी काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगामी दो दिनों में बाल पंजी प्रपत्र संधारित कर मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया. वहीं, प्रत्येक माह की 25 तारीख तक शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी हर हाल में मुहैया कराये जाने का निर्देश भी मास्टरों को दिया गया. बीडीओ दृष्टि पाठक के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना एवं छात्रवृत्ति योजना पर चर्चा की गयी. कहा कि इस बार जिस किसी विद्यालय से लाभान्वित होनेवाले छात्र-छात्राओं का बैंक खाता संख्या मुहैया नहीं कराया जायेगा, उस विद्यालय के बच्चे तमाम योजनाओं के लाभ से वंचित रह जायेंगे. ऐसी स्थिति में सभी विद्यालय के हेडमास्टर अपने-अपने स्कूल के बच्चों का बैंक खाता खोल कर दो दिनों में खाता संख्या बीआरसी को मुहैया कराएं, ताकि बच्चों को यह लाभ मिल सके. सभी पदाधिकारियों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. बैठक में बीआरपी राम तपस्या पाठक, असरफ अंसारी, सत्यनारायण प्रसाद, सुमित मिश्रा, रवींद्र पांडेय, तारकेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें