14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेहवाग से क्रिकेट सीखा चार्लोट और डोल्फ

सेहवाग से क्रिकेट सीखा चार्लोट और डोल्फ नयी दिल्ली. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग ने डब्ल्यूडब्ल्यूइ डिवास चैंपियन चार्लोट और डब्ल्यूडब्ल्यूइ सुपरस्टार डोल्फ जिगलर को शुक्रवार को यहां क्रिकेट का शुरुआती गुर सिखाया. सेहवाग की मदद उनके दोनों बेटों आर्यवीर और वेदांत ने की. उन्होंने चार्लोट और डोल्फ को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कैचिंग की […]

सेहवाग से क्रिकेट सीखा चार्लोट और डोल्फ नयी दिल्ली. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग ने डब्ल्यूडब्ल्यूइ डिवास चैंपियन चार्लोट और डब्ल्यूडब्ल्यूइ सुपरस्टार डोल्फ जिगलर को शुक्रवार को यहां क्रिकेट का शुरुआती गुर सिखाया. सेहवाग की मदद उनके दोनों बेटों आर्यवीर और वेदांत ने की. उन्होंने चार्लोट और डोल्फ को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कैचिंग की तकनीक बतायी. डोल्फ और चार्लोट दोनों ने सेहवाग की ऑफ स्पिन के सामने बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया. उन्होंने सेहवाग के लिए गेंदबाजी भी की. इन दोनों ने ही अच्छा खेल दिखाया क्योंकि वे अमेरिका में बेसबाल और सॉफ्टबॉल खेलते रहे हैं. डोल्फ ने कहा, ‘यह बेजोड़ अनुभव था और हम वीरेंद्र के आभारी है जिन्होंने हमें क्रिकेट खेलने का पहला अनुभव दिलाया। ” डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इंडिया में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में डोल्फ और चार्लो सहित विश्व हैवीवेट चैंपियन रोमन रीगन्स, बिग शो, डेमोन केन और कई अन्य पहलवान हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें