31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना यूनिट के उत्तर लिखा, तो कट जायेगा आधा अंक

बिना यूनिट के उत्तर लिखा, तो कट जायेगा आधा अंकमैथ काउंसेलिंग : सीबीएसइ प्लस टूसंवाददाता, पटनामैथमैटिक्स के पेपर में कई बार ऐसा देखा गया है कि स्टूडेंट उत्तर तो सही करते हैं, लेकिन यूनिट देना भूल जाते हैं. इससे आधा अंक (0.5 अंक) कट जाता है. इसलिए मैथमैटिक्स में यूनिट देना नहीं भूलें. यह सलाह […]

बिना यूनिट के उत्तर लिखा, तो कट जायेगा आधा अंकमैथ काउंसेलिंग : सीबीएसइ प्लस टूसंवाददाता, पटनामैथमैटिक्स के पेपर में कई बार ऐसा देखा गया है कि स्टूडेंट उत्तर तो सही करते हैं, लेकिन यूनिट देना भूल जाते हैं. इससे आधा अंक (0.5 अंक) कट जाता है. इसलिए मैथमैटिक्स में यूनिट देना नहीं भूलें. यह सलाह 2016 में शामिल होने वाले सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी को मैथमैटिक्स के एक्सपर्ट संजय कुमार झा ने दी.लोयला हाइस्कूल के मैथमैटिक्स टीचर संजय कुमार ने प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित टेली काउंसेलिंग के दौरान स्टूडेंट्स के कई सवालों के जवाब दिये.प्रमुख सवाल-जवाबइंट्रीग्रेशन में फॉर्मूला भूल जाता हूं. उत्तर लिखने में दिक्कत हो रही है. जयंत कुमार, रोहतास इंट्रीग्रेशन मे जितने फॉर्मूले हैं, उनका एक चार्ट बना लें. चार्ट को अपने स्डटी टेबल के ऊपर लगा लें. उसे हर दिन एक-एक बार देखें. हर दिन एक बार सभी फॉर्मूले को बिना देखे लिखने की प्रैक्टिस भी करें. कैलकुलस में दिक्कत हो रही है. कोई ट्रिक बताएं, जिससे मदद मिले. राहुल कुमार, दरभंगा कैलकुलस की जितनी प्रैक्टिस करेंगे, उतना सही होगा. आरएस अग्रवाल के बुक की प्रैक्टिस कीजिए. तीन से चार घंटे मैथ की प्रैक्टिस करता हूं. लेकिन, लगता है सारा कुछ भूल गया. आलोक रंजन, भागलपुर आपको एग्जाम फोबिया हो गया है. इन बातों पर ध्यान नहीं दीजिये. बस अपनी पढ़ाई पर ध्यान दीजिये. मैथ की तीन से चार घंटे पढ़ाई काफी है. परेशान न हों. डरें नहीं, बस पढ़ाई करें. क्या एनसीइआरटी के साथ रेफरेंस बुक पढ़ना जरूरी है ? विकास कुमार, बांका अभी रेफरेंस बुक पढ़ने का समय नहीं है. केवल एनसीइआरटी बुक पर ही फोकस करें. क्योंकि, क्वेशचन एनसीइआरटी बुक से ही आयेंगे. रेफरेंस बुक तो केवल कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए होता है. अभी तैयारी को फाइनल टच देने का समय है. इस कारण एनसीइआरटी बुक से ही पढ़ाई करें. अभी मैथ का क्वेश्चन बैंक बना रहा हूं, तो 70 मार्क्स तक आते हैं. आगे मार्क्स नहीं बढ़ पा रहा है. क्या करूं. दीपक, गोपालगंज प्रैक्टिस करते रहिये. मार्क्स बढ़ जायेंगे. मैथमैटिक्स में जितनी प्रैक्टिस करेंगे, उतने ही मार्क्स बढ़ेंगे. अभी मार्क्स पर ध्यान नहीं दीजिए. प्रैक्टिस होगी तो मार्क्स अपने आप बढ़ेंगे. मैथ में बोर्ड ने कोई पैटर्न चेंज किया है क्या. सेल्फ स्टडी कितनी करना चाहिए. रितेश कुमार, पटनामैथ के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जो पैटर्न पिछली बार था, वही इस बार भी है. परीक्षा को केवल डेढ़ महीना रह गया है. ऐसे में केवल सेल्फ स्टडी ही करें. सेल्फ स्टडी से ही कंफीडेंस आयेगा. कुछ महत्वपूर्ण चैप्टर, इससे चार मार्क्स और छह मार्क्स के क्वेश्चन आते ही आते हैं- लिनियर प्राेग्रामिंग – वेस थ्योरम – एरिया ऑफ बाउंडिग रीजन – मैक्समा एंड मिनिमा – सिस्टम ऑफ इक्वेशन बाइ मैट्रिक्स मेथड नोट – छह मार्क्स के क्वेश्चन इन चैप्टर से आ सकते हैं – फंक्शन – डिफनिट इंट्रीग्रेशन – कंटीन्यूटी परीक्षा की तैयारी में इन बातों का रखें ख्याल – पिछले पांच साल के क्वेश्चन बैंक की प्रैक्टिस करें- किसी भी सैंपल पेपर को लगभग दस बार प्रैक्टिस करें – अभी से रोजाना कम से कम चार से पांच घंटे मैथमैटिक्स पर दें – हर चैप्टर के फर्मूले की प्रैक्टिस चार्ट बना कर करें – खुद की टेस्ट हर दूसरे दिन लें परीक्षा हॉल में इन गलतियों पर रखें ध्यान – स्टेप वाइज आंसर पर फोकस करें. स्टूडेंट कई बार स्टेप को उल्टा सीधा कर देते हैं- फॉर्मूला लिखने के बाद ही उसे इंप्लीमेंट कर आंसर करें – यूनिट देना नहीं छोड़े. बिना यूनिट के आंसर अधूरा माना जायेगा – प्रश्न को पहले पूरी तरह समझ ले. हड़बड़ी में उत्तर ना करें. – क्वेश्चन के हिसाब से स्टेप वाइज अांसर करें- एग्जाम होने के बाद 10 मिनट रिवीजन देने में खर्च करें – जो प्रश्न आता हो, उसका आंसर पहले करें. – रेड और ब्लैक पेन का यूज परीक्षा में हरगिज ना करें कल निकलेगा सीबीएसइ 12वीं के मैथमैटिक्स का मॉडल पेपरपटना. मैथमैटिक्स की टेली काउंसेलिंग के बाद सीबीएसइ प्लस टू के मैथेमेटिक्स का मॉडल पेपर प्रभात खबर में प्रकाशित किया जायेगा. मैथेमैटिक्स का मॉडल पेपर स्टूडेंट्स को 17 जनवरी के अंक से प्राप्त होगा. मॉडल पेपर एक्सपर्ट द्वारा तैयार किया गया है. इससे स्टूडेंट की 12वीं की तैयारी करने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें