29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से पीएलएफआइ को घेरने की होगी शुरुआत

गया से पीएलएफआइ को घेरने की होगी शुरुआत- सीआरपीएफ और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से तैयार की इसके लिए विशेष कार्ययोजनासंवाददाता, पटनाराज्य में पिछले कुछ महीनों के दौरान पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) ने काफी उत्पात मचा रखा है. निर्माण कंपनियों, पेट्रोल पंप के अलावा कई व्यावसायियों से लेवी वसूलने के लिए धमकी देने […]

गया से पीएलएफआइ को घेरने की होगी शुरुआत- सीआरपीएफ और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से तैयार की इसके लिए विशेष कार्ययोजनासंवाददाता, पटनाराज्य में पिछले कुछ महीनों के दौरान पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) ने काफी उत्पात मचा रखा है. निर्माण कंपनियों, पेट्रोल पंप के अलावा कई व्यावसायियों से लेवी वसूलने के लिए धमकी देने की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. इसके मद्देनजर अब पीएलएफआइ का सफाया करने के लिए सीआरपीएफ और एसटीएफ संयुक्त रूप से ऑपरेशन करने जा रही है. इसकी शुरुआत गया से होने जा रही है. सीआरपीएफ और एसटीएफ ने पीएलएफआइ को घेरने के लिए खास रणनीति तैयार कर ली है. गया में पीएलएफआइ की गतिविधियां काफी बढ़ गयी हैं. पिछले कुछ दिनों में निर्माण कंपनियों के कई वाहनों को जलाने के अलावा चतरा सीमा से सटे एक पेट्रोल पंप को जलाने की घटनाएं हो चुकी हैं. इस कारण गया से ही पीएलएफआइ को दबोचने का अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके लिए सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने स्थानीय स्तर पर छानबीन शुरू कर दी है. इसमें शामिल तमाम अपराधियों की पहचान की जा रही है. साथ ही इसमें शामिल स्थानीय लोगों को भी खोजा जायेगा. इस संयुक्त अभियान में पीएलएफआइ की गतिविधि को पूरी तरह से बंद करना और इसके सभी सरगना को दबोचना मुख्य मकसद होगा. इसके लिए पड़ोसी राज्य झारखंड से भी मदद ली जा रही है. चूकि झारखंड में ही पीएलएफआइ का प्रमुख अड्डा है, जहां से पूरा ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें