29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफ्तरों से दूर होगी बाबुओं की कमी

दफ्तरों से दूर होगी बाबुओं की कमी संविदा पर नियुक्त किये गये लिपिक व पंचायत सचिवआठ कर्मियों की सेवा अवधि का किया गया विस्तारजिला स्थापना समिति की बैठक में लिया गया निर्णयसंवाददाता, गोपालगंजअब सरकारी दफ्तरों में बाबुओं की कमी नहीं रहेगी. डीएम राहुल कुमार के द्वारा सरकारी दफ्तरों में बाबुओं की कमी को देखते हुए […]

दफ्तरों से दूर होगी बाबुओं की कमी संविदा पर नियुक्त किये गये लिपिक व पंचायत सचिवआठ कर्मियों की सेवा अवधि का किया गया विस्तारजिला स्थापना समिति की बैठक में लिया गया निर्णयसंवाददाता, गोपालगंजअब सरकारी दफ्तरों में बाबुओं की कमी नहीं रहेगी. डीएम राहुल कुमार के द्वारा सरकारी दफ्तरों में बाबुओं की कमी को देखते हुए संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त कर्मियों का नियोजन किया गया है, जबकि पूर्व से कार्यरत कर्मियों की अवधि विस्तार की गयी है. वहीं, संविदा के कई ऐसे भी मामले हैं जिनमें प्रभारी पदाधिकारी का स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं रहने के कारण पुन: प्रतिवेदन की मांग की गयी है, ताकि इन कर्मियों को संविदा के आधार पर नियोजन किया जा सके या फिर इनकी संविदा की अवधि का विस्तार किया जा सके. जिला स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद डीएम ने जहां आठ कर्मियों की संविदा की अवधि का विस्तार किया है. वहीं, चार कर्मियों का संविदा के आधार पर नियोजन किया गया है. इतना ही नहीं चार कर्मियों के संबंध उनके प्रभारी पदाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की गयी है. सभी कर्मियों की संविदा 11 माह के लिए की गयी है. इनके वेतन भुगतान संबंधित कार्यालय से किया जायेगा. मांझा अंचल से सेवानिवृत्त लिपिक पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग में मामला लंबित रहने के कारण उनके संविदा आवेदन को रद्द कर दिया गयाहै. वहीं, जिला प्रोग्राम कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी की संविदा उनके प्रभारी पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर रद्द कर दी गयी है. इन कर्मियों का हुआ अवधि विस्तारनाम पद नाम कार्यालयमो इसराफिल पंचायत सचिव प्रखंड भोरेजगलाल रावत पंचायत सचिव प्रखंड फुलवरियाबाबुलाल प्र लिपिक कुचायकोटशंभु सिंह पंचायत सचिव बैकुंठपुर अनिल कु श्रीवास्तव लिपिक जिला योजना शाखारामविचार प्रसाद पंचायत सचिव मांझाब्रह्मदेव साह पंचायत सचिव कटेयासुभाष प्रसाद स्टेनो डीडीसी का कार्यालयसंविदा पर इनका हुआ नियोजनशशिकांत पाठक लिपिक पंचदेवरीकैलाशपति मिश्र लिपिक सदर अस्पतालअयोध्या शर्मा लिपिक कुचायकोटसुदेश प्रसाद लिपिक जिला सामान्य शाखा गो.इनका मांगा गया प्रतिवेदनसुरेश कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी कुचायकोटअनिरुद्ध प्रसाद सिंह पंचायत सचिव कुचायकोटअवधकिशोर ओझा राजस्व कर्मचारी बैकुंठपुरकपिंद्र झा किरण लिपिक जिला कोषागारइनकी रद्द हुई संविदासुरेंद्र राम लिपिक जिला प्रोग्राम कार्यालयनागेंद्र सिंह लिपिक अंचल कार्यालय मांझाक्या कहते हैं पदाधिकारीसंविदा पर तैनात कर्मियों की सेवा अवधि में विस्तार किया गया है, साथ ही कुछ नये कर्मियों की संविदा पर तैनाती की गयी है. जो संविदा के लायक नहीं थे, उनके आवेदन को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ कर्मियों के संबंध में उनके प्रभारी पदाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की गयी है, ताकि उनकी संविदा पर आगामी बैठक में विचार किया जा सके.कृष्ण मोहन प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें