डंपर ने सीवान के चाचा-भतीजे को कुचला, मौत उचकागांव थाने के वृंदावन गांव के पास हुआ हादसा हादसे के बाद सीवान-गोपालगंज एनएच 85 रहा जाम बाइक से चीनी मिल में जा रहे थे दोनों, चालक फरार फोटो न. 5 मौत के बाद सदर अस्पताल में रोते -बिलखते परिजनसंवाददाता, थावे सीवान-गोपालगंज एनएच 85 पर अनियंत्रित डंपर ने दो लोगों को कुचल दिया. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों सीवान के रहनेवाले थे और रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. हादसे के बाद चालक डंपर को छोड़ कर फरार हो गया. उनकी पहचान सीवान जिले के मुफसील थाने के नथु छाप गांव के निवासी शिव प्रकाश यादव के पुत्र सरल यादव उर्फ चंदन (24 वर्ष) तथा प्रकाश यादव (21 वर्ष) के रूप में की गयी है. बाइक से दोनों गोपालगंज चीनी मिल में जा रहे थे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सीवान से उनका गन्ना विष्णु सुगर मिल में आया था. ट्रैक्टर खराब होने की सूचना पर चाचा-भतीजा बाइक से चीनी मिल में जा रहे थे. उचकागांव थाने के वृंदावन गांव के पास दोनों डंपर की चपेट में आ गये, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. उधर, हादसे के बाद शव सड़क पर ही पड़ा रहा, जिससे वाहनों का परिचालन घंटे भर बाधित रहा. बाद में उचकागांव के थानाध्यक्ष नवीन कुमार और थावे के थानाध्यक्ष पंकज कुमार पहुंचे. मृतक के परिजन सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को ले गये. इस मामले को लेकर उचकागांव थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डंपर ने सीवान के चाचा-भतीजे को कुचला, मौत
डंपर ने सीवान के चाचा-भतीजे को कुचला, मौत उचकागांव थाने के वृंदावन गांव के पास हुआ हादसा हादसे के बाद सीवान-गोपालगंज एनएच 85 रहा जाम बाइक से चीनी मिल में जा रहे थे दोनों, चालक फरार फोटो न. 5 मौत के बाद सदर अस्पताल में रोते -बिलखते परिजनसंवाददाता, थावे सीवान-गोपालगंज एनएच 85 पर अनियंत्रित डंपर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement