जल्दबाजी का सफर, मौत की मंजिल – बॉटमसड़क सुरक्षा सप्ताह : शहर के प्रमुख स्थलों पर लगाया गया फ्लैक्स बोर्डपरिवहन विभाग ने शुरू किया जागरूक करने का प्रयासफोटो – 13संवाददाता, गोपालगंजजल्दबाजी का सफर यानी मौत की मंजिल है. सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. शहर के मौनिया चौक, घोष मोड़, आंबेडकर चौक, अरार मोड़ स्थित सभी मार्गों पर जागरूकता से जुड़े फ्लैक्स बोर्ड लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा ने अपनी देख-रेख में शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर बैनर और फ्लैक्स लगावाया है. परिवहन विभाग का मानना है कि नियमों का पालन करें, तो 40 फीसदी हादसे को रोका जा सकता है. इसलिए जागरूकता काफी जरूरी है. जागरूकता के अभाव में जिले में प्रतिवर्ष 495 लोगों की मौत तथा 610 लोग औसतन घायल होते हैं. एक नजर में परिवहन विभाग का सुरक्षा सप्ताहदिन निर्धारित कार्यक्रम सोमवार विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव शृंखला के साथ फ्लैग मार्च मंगलवार एनसीसी के बच्चों के द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जागरूकता पैदा करनाबुधवार स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा शहर में वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ानागुरुवार सदर प्रखंड के सभी बीएलओ के द्वारा शहर में हेलमेट के साथ रैली निकालनाशुक्रवार कमला राय कॉलेज के छात्रों के द्वारा ड्राइविंग के नियमों की सतर्कता पर सजग करनाशनिवार डीएवी उच्च विद्यालय में छात्रों के जागरूकता लेखन और पेंटिंग का कार्यक्रम
लेटेस्ट वीडियो
जल्दबाजी का सफर, मौत की मंजिल – बॉटम
जल्दबाजी का सफर, मौत की मंजिल – बॉटमसड़क सुरक्षा सप्ताह : शहर के प्रमुख स्थलों पर लगाया गया फ्लैक्स बोर्डपरिवहन विभाग ने शुरू किया जागरूक करने का प्रयासफोटो – 13संवाददाता, गोपालगंजजल्दबाजी का सफर यानी मौत की मंजिल है. सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. शहर के मौनिया […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
