23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी जान से खेल रहा पीएचइडी

पीएचइडी की पाइप लाइन कर रहा बीमार सड़क पर पाइप फटने के कारण जमा हो रहा पानी जर्जर पाइप को बदलने की नहीं हो रही ठोस व्यवस्था शुद्ध पानी की जगह घरों में पहुंच रहा जहर गोपालगंज : चौंकिए मत! आपके घर में पीएचइडी का पाइप है. आप सप्लाइ पानी पी रहे हैं, तो सावधान […]

पीएचइडी की पाइप लाइन कर रहा बीमार
सड़क पर पाइप फटने के कारण जमा हो रहा पानी
जर्जर पाइप को बदलने की नहीं हो रही ठोस व्यवस्था
शुद्ध पानी की जगह घरों में पहुंच रहा जहर
गोपालगंज : चौंकिए मत! आपके घर में पीएचइडी का पाइप है. आप सप्लाइ पानी पी रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. विभाग ने आपको बीमार करने की पूरी तैयारी कर रखी है. पानी के साथ आपके पेट में जहर पहुंच रहा है.
गंदा पानी आप पी रहे हैं. पेयजल आपूर्ति का पाइप वर्ष 1974 में जिले में बिछाया गया था. पाइप जगह-जगह जंग खा कर सड़ चुका है. इसके कारण पानी की आपूर्ति जैसे शुरू होती है कि सड़क और नालों में पानी बहने लगता है. जैसे ही पानी की सप्लाइ बंद होती है कि उसी फटे हुए पाइप में नाले का पानी पुन: भर जाता है. और जब दोबारा सप्लाइ शुरू होती है तो नाले का पानी आपके घरों में पहुंच जाता. इसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं.
जनता सिनेमा रोड में फटा है पाइप : जनता सिनेमा रोड शहर की प्रमुख सड़क है. इस सड़क पर वाहनों का सबसे अधिक लोड है.
सड़क के किनारे से पाइप गुजरा हुआ है. शिव मंदिर से लेकर सिनेमा चौक तक कई जगह पानी सड़क पर नीचे से निकलता है. इसके कारण सड़क पर यहां सालों भर पानी जमा रह रहता है. नाला भी इस पानी से भर जाता है. नाले के जाम होने के कारण पानी बाहर नहीं निकल पाता. यहां से लोगों के घरों में पानी पहुंच रहा है.
काली मंदिर रोड में नाले में बहता है पानी : काली मंदिर रोड में नाले से होकर पाइप गुजरा हुआ है. सप्लाइ शुरू होते ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है. जैसे ही सप्लाइ खत्म होती है कि इस नाले का पानी पाइप में भर जाता है. इस तसवीर को देखने से आप स्पष्ट हो जायेंगे कि किस तरह पीएचइडी आपकी जान से खेल रहा है. यह तो सिर्फ नमूना है. शहर में कई जगह पाइप फटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें