कुचायकोट : बेटी से मिलने पहुंचे पिता के सिर को दामाद ने गंड़ासे से सरेआम काट कर हत्या कर दी. यह देख ग्रामीणों ने नशे में धुत दामाद को पकड़ कर खंभे में बांध कर उसकी जम कर पिटाई की. घटना की सूचना पर पहुंचे कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर आरएन राम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट नवका टोले के ओमप्रकाश राम की शादी गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के चैनपटी गांव के सुदामा राम की बेटी कुमांती के साथ हुई थी. शादी के बाद कुमांती के पति ओमप्रकाश शराब की नशे में धुत होकर घर पहुंचता और पत्नी व बच्चे को