जिलों में भूकंपरोधी मकान के लिए इंजीनियर की होगी नियुक्ति47 एंबुलेंस की होगी खरीद, छह जिलों में एसडीअारएफ का होगा स्थाई कैंपआपदा से निबटने के लिए राज्य में शुरू हुई जमीनी तैयारीसंवाददाता, पटनाराज्य के सभी जिलों में भूकंपरोधी मकान बनाने के लिए कार्यपालक अभियंता की एक सेल होगी. जल्द ही इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इस सेल में भूकंपरोधी मकान बनाने की जानकारी देने वाले विशेषज्ञों की टीम होगी. जो लोग भूकंपरोधी मकाना बनाआ चाहेंगे, उन्हें इस सेल के विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग देंगे. इस टीम के विशेषज्ञों के द्वारा अपने पूराने मकानों को भूकंपरोधी बनाने के लिए रेट्रोफिटिंग कराने में सहयोग किया जायेगा. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आपदा से निबटने की जमीनी तैयारी को एक निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. विभागीय अधिकारी ने बताया कि आपदा के घटनाआें के दौरान लोगों कोउचित इलाज के लिए 47 एंबूलेंस की खरीद का निर्देश दिया गया है. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को 10.81 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिया है. राज्य के छह जिलाें में एसडीआरएफ का होगा स्थायी कैंप होगाराज्य सरकार ने किसी आपदा से अविलंब बचाव के लिए बिहटा के अलावा राज्य के छह अन्य जिलों में एसडीआरएफ का स्थाई कैंप बनाने का निर्णय लिया है. जहां से उन जिलों और आसपास के जिलों में आपदा से बचाव किया जासके. इन जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया और भागलपुर शामिल हैं. दुर्घटना में एकल मृत्यु का तैयार होगा डाटाराजय सरकार दुर्घटनाओं में हो रही मौत का डाटा तेयार करेगी. दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए किसी दुर्घटना में एकल मृत्यु का डाटा तैयार किया जायेगा. यह पता किया जायेगा कि राज्य में इस तरह की कितनी मौत होती है. इसका अध्ययन कर आपदा प्रबंधन विभाग दुर्घटनाओं को रोकने की योजना बनायेगी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के सभी विभागों में आपदा प्रबंधन सेल का गठन किया जायेगा, ताकि आपदा से होने वाली क्षति को कम से कम किया जा सके. सभी स्कूलों में आपदा से बचाव के लिए होगा मॉक ड्रीलअधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी स्कूलों में आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रील किया जायेगा, ताकि बच्चे भूकंप, अगलगी या अन्य आपदा के दौरान बचाव कर सके. राज्य सरकार की आपदा से निबटने की जमीन तैयारी को पूरा करने के लिए राज्य के सभी अति बाढ़ ग्रसित जिलों में आपदा प्रबंधन अपर समाहर्ता का पद सृजित होगा. फिलहाल मात्र नौ जिलों में ही अपर समाहर्ता के पद थे. बीआइडीएम का होगा गठनआपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही राज्य में बिहार इंस्ब्टीच्यूट आॅफ डिजास्टर मैनेजमैंट की स्थापना की जायेगी. इसके गठन होने से राज्य में आने वाली विभिन्न प्रकार के आपदाओं को कम करने, राहत और बचाव की रणनीति बनाया जायेगा. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इसकी योजना बनाने और अमल में लाने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
जिलों में भूकंपरोधी मकान के लिए इंजीनियर की होगी नियुक्ति
जिलों में भूकंपरोधी मकान के लिए इंजीनियर की होगी नियुक्ति47 एंबुलेंस की होगी खरीद, छह जिलों में एसडीअारएफ का होगा स्थाई कैंपआपदा से निबटने के लिए राज्य में शुरू हुई जमीनी तैयारीसंवाददाता, पटनाराज्य के सभी जिलों में भूकंपरोधी मकान बनाने के लिए कार्यपालक अभियंता की एक सेल होगी. जल्द ही इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement