खाद आपूर्ति में अभियान चला कर कार्रवाई का प्रस्ताव कुचायकोट. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक में फसल क्षतिपूर्ति की राशि किसानों को नहीं मिलने का मामला छाया रहा. प्रखंड प्रमुख ने बीडीओ से कहा कि एक सप्ताह के भीतर एक – एक किसान को फसल क्षतिपूर्ति की राशि दे दी जायेगी. बीडीसी सदस्यों ने राशन और केरोसिन के वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लाल कार्ड गरीबी रेखा की पहचान है, उस कार्ड पर उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है. अबतक कूपन का वितरण नहीं किया गया. कूपन नहीं मिलने से गरीब अनाज से वंचित हो रहे हैं. इस पर प्रस्ताव पारित कर अभियान चला कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है. प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ अमित रंजन, बीइओ हरेंद्र दूबे, मुखिया प्रमोद मिश्रा, बिरेश राय, अर्जुन सिंह, उर्मिला देवी, कुंती देवी, बीडीसी डेजी देवी, नीलम देवी, गीता देवी, हरेंद्र यादव, गोपेश्वर नाथ तिवारी आदि प्रमुख थे.
खाद आपूर्ति में अभियान चला कर कार्रवाई का प्रस्ताव
खाद आपूर्ति में अभियान चला कर कार्रवाई का प्रस्ताव कुचायकोट. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बीडीसी की बैठक में फसल क्षतिपूर्ति की राशि किसानों को नहीं मिलने का मामला छाया रहा. प्रखंड प्रमुख ने बीडीओ से कहा कि एक सप्ताह के भीतर एक – एक किसान को फसल क्षतिपूर्ति की राशि दे दी जायेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement