31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास आइबी के हवाले, 200 पासपोर्ट बरामद होने के बाद खुफिया विभाग चौकन्ना

गोपालगंज : यूपी के मथुरा में पुलिस के हत्थे चढ़े गोपालगंज के युवक के पास से दो सौ पासपोर्ट विभिन्न राज्यों के बरामद हुए हैं. पासपोर्ट बरामद होते ही खुफिया एजेंसियां चौकन्ना हो गयी हैं. युवक की गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज पुलिस भी उसकी कुंडली खंगालने में जुट गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही […]

गोपालगंज : यूपी के मथुरा में पुलिस के हत्थे चढ़े गोपालगंज के युवक के पास से दो सौ पासपोर्ट विभिन्न राज्यों के बरामद हुए हैं. पासपोर्ट बरामद होते ही खुफिया एजेंसियां चौकन्ना हो गयी हैं.

युवक की गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज पुलिस भी उसकी कुंडली खंगालने में जुट गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. हालांकि, गोपालगंज पुलिस का गिरफ्तार युवक के सही पते पर सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस के वरीय अधिकारी मथुरा की पुलिस से लगातार संपर्क बनायी हुई है. विकास आनंद गोपालगंज से मथुरा जाकर बीबीए की पढ़ाई कर रहा था.

मथुरा के एसएसपी डाॅ राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से विभिन्न राज्यों के दो सौ से अधिक पासपोर्ट बरामद किये गये हैं. बड़े पैमाने पर पासपोर्ट की बरामदगी के बाद राष्ट्रीय एजेंसियों को तत्काल इसकी जानकारी देकर उसे आइबी के हवाले कर दिया गया है. विकास ने दिल्ली की एक एजेंसी के लिए काम करने की बात स्वीकार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें