मासूम हत्याकांड : नये थानेदार पर टिकी है परिजनों की उम्मीद डॉग स्क्वायड की टीम ने भी थी घटना की जांचसंवाददाता, पंचदेवरीकटेया थाना क्षेत्र की राजापुर भाट टोली में 30 अक्तूबर को हुए मासूम फसरूद्दीन हत्याकांड मामले में अभी तक पुलिस को कुछ नहीं मिला है. घटना के एक महीने बाद भी पुलिस हत्यारों की खोज करने में असफल है. मृतक के परिजन अब नये थानेदार से उम्मीद लगाये बैठे हैं. इस घटना में डॉग स्क्वायड की टीम भी असफल साबित हुई है. टीम द्वारा जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शीघ्र हत्यारों तक पहुंचने का दावा किया था, लेकिन अभी तक मामले का कोई खुलासा नहीं हो सका है. नये थानेदार के आने से मृतक के परिजनों में न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. ज्ञात हो कि 30 अक्तूबर को राजापुर भाट टोली निवासी कलक्टर राय के चार वर्षीय पुत्र फसरूद्दीन की हत्या गला रेत कर दी गयी थी. उस वक्त गांव के लोग नमाज अदा करने गये थे. मौके का लाभ उठा कर फसरूद्दीन का अपहरण कर उसकी हत्या गला रेत कर दी गयी थी.क्या कहते हैं थानेदार -मैंने इस घटना की सघनता से जांच शुरू कर दी है. हत्यारों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पीड़ित पक्ष को शीघ्र ही न्याय मिलेगा.
BREAKING NEWS
मासूम हत्याकांड : नये थानेदार पर टिकी है परिजनों की उम्मीद
मासूम हत्याकांड : नये थानेदार पर टिकी है परिजनों की उम्मीद डॉग स्क्वायड की टीम ने भी थी घटना की जांचसंवाददाता, पंचदेवरीकटेया थाना क्षेत्र की राजापुर भाट टोली में 30 अक्तूबर को हुए मासूम फसरूद्दीन हत्याकांड मामले में अभी तक पुलिस को कुछ नहीं मिला है. घटना के एक महीने बाद भी पुलिस हत्यारों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement