13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद ने अरोनियन से ड्रॉ खेला

आनंद ने अरोनियन से ड्रॉ खेलालंदन. पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने यहां लंदन शतरंज क्लासिक के दूसरे दौर में आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के साथ आसान ड्रॉ खेला. यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर का अंतिम चरण है. आनंद के दो बाजियों में दो ड्रॉ से एक अंक हो गया है. बाकी बचे सात दौर […]

आनंद ने अरोनियन से ड्रॉ खेलालंदन. पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने यहां लंदन शतरंज क्लासिक के दूसरे दौर में आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के साथ आसान ड्रॉ खेला. यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर का अंतिम चरण है. आनंद के दो बाजियों में दो ड्रॉ से एक अंक हो गया है. बाकी बचे सात दौर में आनंद को चार बार सफेद मोहरों से खेलना है. यह दिग्गज भारतीय तीसरे दौर में नार्वे के गत विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से भिड़ेगा. रविवार को सभी पांच मुकाबले बराबरी पर छूटे. नीदरलैंड के अनीष गिरि ने इंगलैंड के माइकल एडम्स, जबकि कार्लसन ने अमेरिका के फाबियो करुआना से ड्रॉ खेला. रूस के एलेक्सांद्र ग्रिश्चुक और बुल्गारिया के वेस्लीन टोपालोव की बाजी भी बराबरी पर छूटी. दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने अमेरिका के हिकारु नाकामूरा के खिलाफ जीत की उम्मीद जगायी, लेकिन अंतत: यह बाजी भी बराबर रही. पहले दौर में टोपालोव को हरानेवाले अनीष गिरि डेढ़ अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं. वह अब तक जीत दर्ज करनेवाले एकमात्र खिलाड़ी है. टोपालोव के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी एक अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. टोपालोव आधे अंक के साथ अंतिम स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें