गोपालगंज : विधानसभा चुनाव में खर्च का लेखा-जोखा प्रत्याशियों से लिया गया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर व्यय प्रेक्षक की मौजूदगी में समाहरणालय स्थित सभा भवन में खर्च का मिलान किया गया. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के 82 प्रत्याशियों के खर्च का मिलान एक-एक कर व्यय कोषांग के अधिकारी ने किया.
इस दौरान प्रत्याशियों के नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार, मतदान, पार्टी के स्टार प्रचारकों की सभा, मतदान एवं मतगणना तक के हिसाब का लेखा-जोखा लिया गया. वहीं, प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव के लिए खोले गये बैंक खाते की पासबुक से निकासी की गयी राशि एवं चुनाव की व्यय पंजी में दरसायी गयी राशि का मिलान किया गया.
जिस किसी प्रत्याशी के द्वारा अपने चुनावी खर्च का हिसाब नहीं दिया जायेगा, उन पर आयोग के द्वारा कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्हें अगले चुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने पर भी रोक लगा दी जायेगी. इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी धनंजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही सहित जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी एवं व्यय कोषांग के प्रतिनियुक्त कर्मी भी मौजूद थे.