14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान परिषद में आठ को होगा सरकार का जवाब

विधान परिषद में आठ को होगा सरकार का जवाब सदन संचालन के लिए अध्यासीन सदस्य घोषितसंवाददाता,पटनाविधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर आठ दिसंबर को सरकार की ओर से जवाब दिया जायेगा. सभापति अवधेश कुमार सिंह ने इसकी घोषणा की. उन्होंने सदन के संचालन के लिए अध्यासीन सदस्य बनाये. उन्होंने भाजपा की किरण घई सिन्हा, […]

विधान परिषद में आठ को होगा सरकार का जवाब सदन संचालन के लिए अध्यासीन सदस्य घोषितसंवाददाता,पटनाविधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर आठ दिसंबर को सरकार की ओर से जवाब दिया जायेगा. सभापति अवधेश कुमार सिंह ने इसकी घोषणा की. उन्होंने सदन के संचालन के लिए अध्यासीन सदस्य बनाये. उन्होंने भाजपा की किरण घई सिन्हा, राजद के राम लषण राम रमण, भाकपा के केदार पांडेय व निर्दलीय सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर को अध्यासीन सदस्य बनाया. परिषद में राज्य के अभिभाषण पर जदयू के नीरज कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव लाया. इसका समर्थन कांग्रेस के रामचंद्र भारती ने किया. विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद विधान परिषद की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई. सभापति ने कहा कि आठ दिसंबर को सरकार का जवाब होगा. उन्होंने महाचंद्र प्रसाद सिंह की सदस्यता समाप्त होने की जानकारी सदन को दी. इसके अलावा मंजर आलम द्वारा परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र दिये जाने की सूचना दी. उन्होंने कहा कि उनका त्याग पत्र स्वीकार कर लिया गया है. परिषद में दिवंगत हुए नेता बसंत कुमार, बंधु महतो, तुलसी सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, मुहम्मद मुश्ताक मुन्ना, मोइदुर्ररहमान, राजाराम पासवान, बाल किशोर मंडल, विश्वनाथ ऋषि, कामेश्वर प्रसाद सिंह व जितेंद्र प्रसाद के लिए शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद परिषद् की कार्यवाही सोमवार को 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें