आरा . चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार में ताजिया निकालने के दौरान पेड़ के टहनी काटने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोग जख्मी हो गये. इसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, एसडीओ माधव कुमार सिंह, एसडीपीओ पीरो चंदन पुरी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल पर डीएम व एसपी के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन गड़हनी बाजार में अमन-चैन व शांति बहाली को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती कर दी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को गड़हनी बाजार में लगाया गया है, ताकि कोई वारदात न हो. स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल व एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि नशे की हालत में कुछ शरारती तत्वों द्वारा पेड़ की टहनी काटने को लेकर आपस में की गयी मारपीट में दो-तीन लोग हल्के रूप से जख्मी हो गये हैं. मौके पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है, ताकि अमन-चैन बहाल रहे. पूर्व में भी फुटबॉल खेलने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिससे गड़हनी बाजार की स्थिति कई दिनों तक तनावपूर्ण रही थी, लेकिन प्रशासन के पहल के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया था.
BREAKING NEWS
दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोग जख्मी
आरा . चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार में ताजिया निकालने के दौरान पेड़ के टहनी काटने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोग जख्मी हो गये. इसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, एसडीओ माधव कुमार सिंह, एसडीपीओ पीरो चंदन पुरी दलबल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement