मांझा : एनएच-28 पर अनियंत्रित ट्रेलर ने सारण जिले के रहनेवाले बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पॉकेट से बरामद पहचान पत्र के आधार पर मृतक की पहचान सारण जिले के शिवहरिया विशुनपुर के रहनेवाले सत्यदेव सिंह के रूप में की गयी है.
पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. बता दें कि मंगलवार की दोपहर एक बजे गोपालगंज की तरफ अपनी स्कूटी से जा रहे थे. जैसे ही भड़कुईया मोड़ के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया. ट्रेलर भागने में सफल रहा.