11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयवर्गीय ने शत्रुघ्न की तुलना कुत्ते से की

विजयवर्गीय ने शत्रुघ्न की तुलना कुत्ते से कीइंदौर :भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय ने सोमवार को बिहार में हार के बाद पार्टी विरोधी टिप्पणी को लेकर पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से की. कहा, कुत्ता जब गाड़ी के नीचे चलता है तो वह समझता है कि गाड़ी उसी के भरोसे चल रही […]

विजयवर्गीय ने शत्रुघ्न की तुलना कुत्ते से कीइंदौर :भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय ने सोमवार को बिहार में हार के बाद पार्टी विरोधी टिप्पणी को लेकर पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना कुत्ते से की. कहा, कुत्ता जब गाड़ी के नीचे चलता है तो वह समझता है कि गाड़ी उसी के भरोसे चल रही है. हार गये तो जिसने मौन व्रत रखा था, वे बोलने लगे. हार-जीत तो चलती रहती है, लेकिन हार-जीत के बाद आपका आचरण कैसा है, इससे व्यक्ति की पहचान होती है. सबके आचरण दिखाई दे रहे हैं, चाहे वो शत्रुघ्न सिन्हा हो या फिर कोई और. इससे पहले विजयवर्गीय शाहरुख खान पर विवादास्पद बयान दे चुके हैं.देकर पर निशाना साधा है. ‘शॉटगन’ के ‘बाहरी बनाम बिहारी’ वाले बयान का जवाब देते विजयवर्गीय ने कहा है कि इससे पहले शाहरुख खान पर अपने विवादित बयान को लेकर आलोचना झेल चुके कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को चुनाव से फुर्सत पाकर धनतेरस के मौके पर पर अपनी किराना दुकान पर पहुंचे थे. उन्होंने अपनी परंपरा के अनुसार ग्राहकों को किराने का सामान भी बेचा. इसी दौरान बिहार चुनाव में बीजेपी को मिली करारी शि‍कस्त और इस ओर शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर कहा कि अगर परिणाम अच्छा आता तो वो दड़बे में घुसे रहते.’सबके आचरण दिखाई दे रहे हैं’बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने शत्रुघ्न सिन्हा के इसी बयान का जवाब देते हुए कहा, ‘कुत्ता गाड़ी के नीचे चलता है तो उसे लगता है गाड़ी मेरे भरोसे चल रही है. BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya on Shatrughan Sinha. pic.twitter.com/26apMh68wq— ANI (@ANI_news) November 9, 2015गौरतलब है कि अभि‍नेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बयान में कहा था कि बिहार में ऐसे बाहरी लोगों को लगाया गया जिन्हें ना भाषा की समझ थी और ना ही जातिगत समीकरण की. सिन्हा ने यहां तक कहा कि अगर पार्टी उनका उपयोग करती तो परिणाम अच्छे आते.’कांग्रेस को हंसने का मौका मिला’कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी ने बहुत अच्छी रणनीति बनाई थी. हम उसके क्रियान्वन में शायद असफल रहे.’ बिहार में जंगलराज के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘जंगलराज हमने नहीं कोर्ट ने कहा था. जंगलराज नहीं हो यह हम शुभकामनाएं देंगे.’ बीजेपी नेता ने कांग्रेस को जीत की बधाई देते हुए कहा, ‘बहुत दिनों बाद कांग्रेस को हंसने का मौका मिला, कांग्रेस को भी बधाई.”शाहरुख पर बयान का चुनाव पर असर नहीं’विजयवर्गीय ने शाहरुख खान पर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर कहा कि उन्होंने वह बयान बिहार चुनाव के 5वें चरण में दिया था, इसलिए यह कहना कि इससे चुनाव में कोई नुकसान हुआ, गलत होगा. जबकि 5वें चरण में बीजेपी को सर्वाधिक सीट मिली हैं. बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि पार्टी की हार का असर देवास झाबुआ में नहीं पड़ने वाला है.और भी… http://aajtak.intoday.in/story/kailash-vijayvargiya-targets-shatrughan-sinha-on-bahri-vs-bihari-compares-with-dog-1-841519.html\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें