18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब जीत की ताली कप्तान को, तो हार की जम्मिेवारी किसकी : शत्रुघ्न

जब जीत की ताली कप्तान को, तो हार की जिम्मेवारी किसकी : शत्रुघ्न नीतीश और लालू से की मुलाकातपीएम सभाएं नहीं करते तो भाजपा को इतनी सीटें भी नहीं आतीनेशनल आइकॉन बन गये लालू, राहुल गांधी भी चमकेहार के लिए तय हो जिम्मेदारी, जब ताली कप्तान को तो अालोचना भी कप्तान को ही झेलनी होगीसंवाददाता, […]

जब जीत की ताली कप्तान को, तो हार की जिम्मेवारी किसकी : शत्रुघ्न नीतीश और लालू से की मुलाकातपीएम सभाएं नहीं करते तो भाजपा को इतनी सीटें भी नहीं आतीनेशनल आइकॉन बन गये लालू, राहुल गांधी भी चमकेहार के लिए तय हो जिम्मेदारी, जब ताली कप्तान को तो अालोचना भी कप्तान को ही झेलनी होगीसंवाददाता, पटना भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से उनके आवासों पर जाकर मुलाकात की और महागंठबंधन की जीत की बधाई दी. शत्रुघ्न सिन्हा नीतीश कुमार और लालू प्रसाद दोनों से गर्मजोशी से मिले. 7, सर्कुलर रोड स्थित सीएम हाउस में नीतीश कुमार से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा की हार के लिए हम सब लोग जिम्मेदार हैं, लेकिन हम में मैं (शत्रुघ्न सिन्हा) नहीं हूं, क्योंकि न तो मुझे प्रचार में लगाया गया और न ही चुनाव की रणनीति बनाने में. मैंने बीच में इच्छा भी जाहिर की, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया. भाजपा की हार के लिए जिम्मेदारी तय करनी चाहिए. जब ताली कप्तान को मिलती है, तो आलोचना भी तो कप्तान को ही झेलनी पड़ेगी. वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओवर एक्सपोजर नहीं करना चाहिए था. अगर प्रधानमंत्री बिहार में इतनी सभाएं नहीं करते, तो भाजपा को इतनी सीटें भी नहीं आतीं. शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिये बगैर कहा कि कैंपेन कमेटी का जो लोग संचालन कर रहे थे, जो लोग बाहर से आ रहे थे, उन्हें सोचना चाहिए कि क्या परिणाम आया? उनलोगों ने बिहार में परिणाम नहीं दिया. अगर कैंपेन कमेटी में मैं खुद होता, तो अपनी जिम्मेदारी खुद ले लेता. पार्टी से बगावत व कार्रवाई के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि मैं पार्टी के साथ हूं. भाजपा ही मेरी पहली और आखिरी पार्टी है. जब भाजपा दो सीटों पर थी और अब पूर्ण बहुमत में है, तो भी भाजपा के साथ हूं. पार्टी के हित में किसी चीज को अदरवाइज नहीं लेना चाहिए और हार के कारणों की समीक्षा करनी चाहिए. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीत की बधाई देने के लिए आया था. जदयू व महागंठबंधन की जीत हुई है. इन्हें जनता का भरपूर समर्थन, प्यार मिला है. बिहार के कानून-व्यवस्था, प्रशासन, प्रगति, सुशासन में नीतीश कुमार का जबरदस्त योगदान रहा है. नीतीश कुमार टेस्टेड और सक्सेस सीएम हैं. वे सम्माननीय, आदरणीय और ज्योति बसु के बाद सबसे बढ़िया व्यक्तित्व के धनी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में लालू प्रसाद ने पुन: बाउंस किया है. भरपूर जीत व जनता का उन्हें प्यार मिला है. वे नेशनल आइकॉन बन गये हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस जीत में चमके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel