21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदाकत आश्रम में दूसरे दिन भी रहा जश्न का माहौल

सदाकत आश्रम में दूसरे दिन भी रहा जश्न का माहौलसंवाददाता,पटनाबिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को मिली भारी सफलता का जश्न का माहौल दूसरे दिन भी सदाकत आश्रम में दिखा. सदाकत आश्रम पहुंचनेवाले नेता व कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे थे. हाथ में कांग्रेसी झंडा लहराते शान से कांग्रेस जिन्दाबाद, सोनिया-राहुल जिन्दाबाद, प्रदेश अध्यक्ष अशोक […]

सदाकत आश्रम में दूसरे दिन भी रहा जश्न का माहौलसंवाददाता,पटनाबिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को मिली भारी सफलता का जश्न का माहौल दूसरे दिन भी सदाकत आश्रम में दिखा. सदाकत आश्रम पहुंचनेवाले नेता व कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे थे. हाथ में कांग्रेसी झंडा लहराते शान से कांग्रेस जिन्दाबाद, सोनिया-राहुल जिन्दाबाद, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी जिन्दाबाद आदि नारा लगाते पहुंचे. नेता के साथ उनके कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल थे. बेतिया विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीते मदन मोहन तिवारी ने सदाकत आश्रम पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी से मुलाकात की. श्री चौधरी ने नव निर्वाचित नेता का मुंह मीठा कराया. श्री तिवारी ने काउंटिंग से लेकर सर्टिफिकेट मिलने तक की स्थिति से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया. चुनाव जीतने वाले दूसरे नेता सिकंदरा सुरक्षित सीट से चुनाव जीते बंटी चौधरी ने भी सदाकत आश्रम पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की. 2010 के विधान सभा चुनाव में चार सीट पानेवाली कांग्रेस को इस बार 27 सीटें मिली. महागंठबंधन में कांग्रेस 41 सीट पर चुनाव लड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें