14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी उमंग और त्योहारों में सुरक्षा पर खास नजर

चुनावी उमंग और त्योहारों में सुरक्षा पर खास नजर- सभी जिलों के एसपी को पुलिस महकमे ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के दिये खास निर्देश- पांच जिलों में खासतौर से सुरक्षा बनाये रखने के लिए आरएएफ के जवान किये गये तैनातसंवाददाता, पटनाचुनावी परिणाम आने के बाद उमंग और उन्माद को नियंत्रित रखने के साथ-साथ तमाम […]

चुनावी उमंग और त्योहारों में सुरक्षा पर खास नजर- सभी जिलों के एसपी को पुलिस महकमे ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के दिये खास निर्देश- पांच जिलों में खासतौर से सुरक्षा बनाये रखने के लिए आरएएफ के जवान किये गये तैनातसंवाददाता, पटनाचुनावी परिणाम आने के बाद उमंग और उन्माद को नियंत्रित रखने के साथ-साथ तमाम पर्व-त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. एडीजी (मुख्यालय) सुनिल कुमार ने सभी जिलों के एसपी को किसी भी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश जारी किया है. हर जिले को हर तरह के राजनीतिक आयोजन, जुलूस और अन्य सभी तरह के मार्च में चौकसी बनाये रखने के लिए कहा गया है. इस तरह के किसी कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे, इसका ध्यान रखने के लिए कहा गया है. सामाजिक समरसता पर चुनावी परिणाम का असर किसी तरह से नहीं पड़े, इसे ध्यान रखते हुए सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किये गये हैं. हर जिले में तैनात किये गये मजिस्ट्रेटहर जिले में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था की सतत मॉनीटरिंग की जा सके. किसी तरह की स्थिति बिगड़ने पर मजिस्ट्रेट अपने स्तर से उचित कार्रवाई तुरंत कर सकते हैं. सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के लिए सभी जिलों में कम-से-कम एक कंपनी केंद्रीय सुरक्षा फोर्स मुहैया करा दी गयी है. इसके अलावा जिन-जिन जिलों में संवेदनशील क्षेत्रों की संख्या ज्यादा है, वहां अतिरिक्त संख्या में फोर्स दिये गये हैं. इसमें बड़ी संख्या में बीएमपी के जवानों को भी लगाया गया है. इन्हें भी संबंधित जिलों में तैनात कर दिया गया है. संवेदनशील स्थानों को ध्यान में रखते हुए यहां चौकसी के खास बंदोबस्त किये गये हैं. पांच जिलों में तैनात किये गये आरएएफचुनाव परिणाम और त्योहार को देखते हुए पांच जिलों पटना, गोपालगंज, भागलपुर, किशनगंज और दरभंगा में आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की कंपनी तैनात की गयी है. इन जिलों में आरएएफ के जवानों को खासतौर से सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है. इन जिलों में चुनाव बाद उन्माद बढ़ने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें