बैकुंठपुर व हथुआ के परिणाम में मिलती रही बढ़त हर राउंड में प्रत्याशियों को मिलती रही लगातार सफलताचुनाव नतीजे से लोगों में बढ़ता रहा उत्साहसात राउंड के बाद जीत को ले आश्वस्त थे मतदातासंवाददाता, गोपालगंजचार विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम को लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति थी. बैकुंठपुर व हथुआ विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम को लेकर लोगों को पहले राउंड की मतगणना से ही जीत के प्रति विश्वास बढ़ता गया. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक राउंड की मतगणना के साथ एक ही प्रत्याशी के वोटों में लगातार वृद्धि होती रही. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी एवं हथुआ विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी रामसेवक सिंह को बढ़त मिली. यह स्थिति अंतिम राउंड तक बनी रही. लोग पांच से सात राउंड की मतगणना की समाप्ति के साथ ही इन दोनों प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्वस्त हो गये थे. जैसे-जैसे दिन ढलता गया, वैसे-वैसे लोग अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर आश्वस्त होते गये. वहीं, इन दोनों प्रत्याशियों के प्रतिद्वंद्वी भी इन्हें पछाड़ नहीं सके. बैकुंठपुर के प्रत्याशी को पहले राउंड में 965, 1954, 3875, 6515, 9693, 11234, 13857, 14229. वहीं, रामसेवक सिंह को पहले राउंड में 376, 4645, 5274, 572, 7337, 11248, 12610, 14336, 16075, 17505, 21097, 21907, 22984 मतों से बढ़त मिली. इस प्रकार के परिणाम से बैकुंठपुर व हथुआ के मतदाता पहले राउंड से ही अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर आश्वस्त थे. अंत में उन्हीं दोनों प्रत्याशियों की जीत मिली.
बैकुंठपुर व हथुआ के परिणाम में मिलती रही बढ़त
बैकुंठपुर व हथुआ के परिणाम में मिलती रही बढ़त हर राउंड में प्रत्याशियों को मिलती रही लगातार सफलताचुनाव नतीजे से लोगों में बढ़ता रहा उत्साहसात राउंड के बाद जीत को ले आश्वस्त थे मतदातासंवाददाता, गोपालगंजचार विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम को लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति थी. बैकुंठपुर व हथुआ विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement