11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन की सुनामी, 243 में 178 सीटें जीती

महागंठबंधन की सुनामी, 243 में 178 सीटें जीती नीतीश बनेंगे चौथी बार मुख्यमंत्रीसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की दोस्ती रंग लायी है. महागंठबंधन के पक्ष में दो तिहाई से अधिक सीटें आने के बाद अब प्रदेश में नयी सरकार के गठन की पहल शुरू हो गयी है. नीतीश कुमार चौथी […]

महागंठबंधन की सुनामी, 243 में 178 सीटें जीती नीतीश बनेंगे चौथी बार मुख्यमंत्रीसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की दोस्ती रंग लायी है. महागंठबंधन के पक्ष में दो तिहाई से अधिक सीटें आने के बाद अब प्रदेश में नयी सरकार के गठन की पहल शुरू हो गयी है. नीतीश कुमार चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. संभावना है कि नयी सरकार में राजद और कांग्रेस भी भागीदार होगी. राजद से एक उपमुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं. विधानसभाध्यक्ष की कुरसी कांग्रेस को मिल सकती है. चुनाव परिणााम के बाद सात सर्कुलर रोड स्थित नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही जदयू विधायक दल की बैठक होगी. इसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जायेगा. इसके बाद महागंठबंधन के विधायकों की एक साथ बैठक होगी. फिर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया जायेगा. हालांकि, मौजूदा सरकार की अवधि 29 नवंबर तक है. इसलिए, उम्मीद की जा रही है छठपूजा के बाद महागंठबंधन की सरकार स्वरूप ले लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में सहयोगी दल आपस में मिल बैठ कर निर्णय लेेंगे. रविवार का दिन नीतीश कुमार और लालू प्रसाद व कांग्रेस के लिए सुखद रहा. एक सौ एक सीटों पर चुनाव लड़ रहा राजद 80 सीटें लाकर सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है, जबकि इतनी ही सीटों पर लड़ रहे जदयू को 71 सीटें मिली हैं. कांग्रेस ने 27 सीटों पर जीत हासिल की है. वर्ष 1995 के बाद कांग्रेस का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है. दूसरी ओर सत्ता के प्रबल दावेदार भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी बन गयी है. उसे 53 सीटें मिल पायी हैं. एनडीए को कुल मिला कर 59 सीटें मिली है. कई जिलों में भाजपा का खाता भी नहीं खुल पाया है. रालोसपा के दो उम्मीदवार जीत पाये हैं. इसी प्रकार हिंदुस्तान अवाम पार्टी (सेक्यूलर) से सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ही चुनाव जीत पाये हैं. उन्होंने गया जिले की इमामगंज सीट से पर विधानसभा अध्यक्ष और जदयू के उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी को हराया, लेकिन मांझी को जहानाबाद जिले की मखदुमपुर सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा. लोजपा को महज तीन सीटें मिली हैं. अंतिम परिणामपार्टी उम्मीदवार जीतेजदयू 101 71राजद 101 80कांग्रेस 41 27भाजपा 157 53लोजपा 42 03रालोसपा 23 02हम 21 01वामदल 243 02अन्य 04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें