29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगल साल से महंगी हो सकती है बिजली

अगल साल से महंगी हो सकती है बिजलीसंवाददाता,पटनाअगले साल अप्रैल माह से बिजली दर में बढ़ोतरी की संभावना है़. बिजली दर में बढ़ाेतरी किये जाने को लेकर बिजली कंपनी प्रस्ताव बनाने में जुट गयी है़ बिजली कंपनी ने इसके लिए कंसलटेंट बहाल किये है़ं बिजली कंपनी द्वारा बिजली उत्पादन, संचरण व वितरण में होनेवाले खर्च […]

अगल साल से महंगी हो सकती है बिजलीसंवाददाता,पटनाअगले साल अप्रैल माह से बिजली दर में बढ़ोतरी की संभावना है़. बिजली दर में बढ़ाेतरी किये जाने को लेकर बिजली कंपनी प्रस्ताव बनाने में जुट गयी है़ बिजली कंपनी ने इसके लिए कंसलटेंट बहाल किये है़ं बिजली कंपनी द्वारा बिजली उत्पादन, संचरण व वितरण में होनेवाले खर्च का लेखा-जोखा तैयार हो रहा है़ खर्च का हिसाब तैयार कर 15 नवंबर तक रेगुलेटरी कमीशन के पास जमा करना है़ बिजली कंपनी के सूत्राें के अनुसार वित्तीय साल में होनेवाले खर्च में 20 फीसदी अधिक राशि खर्च दिखाकर हिसाब तैयार किया जा रहा है़ कंसलटेंट सभी कंपनियों के अलग-अलग खर्च का प्रस्ताव तैयार कर रही है़ बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी, नार्थ बिहार पावर वितरण कंपनी व साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी अपने-अपने खर्च का लेखा-जोखा तैयार करा रही है़ बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी की एक मात्र बरौनी थर्मल पावर स्टेशन की इकाई संख्या छह व सात से बिजली उत्पादन होना है़ थर्मल पावर के पुनरुद्धार कार्य के लिए कंपनी को खर्च करना पड़ रहा है़ इसके अलावा बिजली आपूर्ति में नार्थ व साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी को खर्च होता है़ बिजली आपूर्ति में होनेवाले खर्च की राशि उपभोक्ताओं से वसूल करना है़ इसलिए कंपनी द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में बिजली दर में बढ़ोतरी के लिए कंपनी ने वर्ष 2014-15 के नवंबर माह में 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर रेगुलेटरी कमीशन में जमा किया था. रेगुलेटरी कमीशन ने जन सुनवाई पूरी करने के बाद मात्र पांच फीसदी बिजली दर बढ़ाने का निर्णय मार्च 2015 में लिया था, जो अप्रैल 2015 से लागू हुआ़ वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए कंपनी द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. रेगुलेटरी कमीशन को जन सुनवाई करने व प्रस्ताव पर निर्णय लेने में तीन माह का समय चाहिए़. इस वजह से बिजली कंपनियों को 15 नवंबर तक प्रस्ताव जमा करना अनिवार्य होता है. बिजली दर®2014-15®2015-16कुटीर ज्योति (बिना मीटर)®55 रुपये® 60 रुपयेघरेलू (ग्रामीण)®50 यूनिट तक 2़ 00 रुपये® 2़ 10 रुपये 51-100यूनिट तक ® 2़ 30रुपये®2़ 40रुपये100 से ऊपर 2़ 70रुपये 2़ 80रुपयेघरेलू (शहरी)100 यूनिट तक 2़ 85रुपये 3़ 00101-200 3़ 50रुपये 3़ 65रुपये201-300 4़ 20रुपये 4़ 35रुपये300 से ऊपर 5़ 30रुपये 5़ 45 रुपयेव्यावसायिक(ग्रामीण) 1-100 2़ 30रुपये 2़ 40रुपये100-200 2़ 70रुपये 2़ 80रुपये 200 से ऊपर 3़10रुपये 3़ 20रुपयेव्यावसायिक(शहरी) 1-100 5़ 00रुपये 5़ 15रुपये101-200 5़ 30रुपये 5़ 45रुपये 200 से ऊपर 5़ 70रुपये 5़ 85रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें