छठ घाटों पर पटाखा फोड़ने पर राेकछठ घाट की सुरक्षा के लिए करायी जायेगी वीडियो ग्राफीछठ घाट पर निजी नाव के परिचालन पर होगी रोकडीएम ने बीडीओ, सीओ और थानेदारों के साथ की बैठकप्रशासन ने छठ को शांतिपूर्ण मनाने के लिए घाटों का निरीक्षण का दिया आदेशफोटो- 19 – प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक करते डीएम व एसपीसंवाददाता, गोपालगंजछठ घाटों पर पटाखा बजाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है. छठ घाट पर पटाखा बजाते पकड़े जाने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है. छठ घाट पर प्रशासन ने इस बार वीडियो ग्राफी कराने का निर्देश दिया है. डीएम राहुल कुमार ने पुलिस कप्तान निताशा गुडि़या के साथ जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी, बीडीओ, सीओ, थानेदारों की एक साथ बैठक की. घंटों चली बैठक में डीएम ने आदेश दिया कि एक एक छठ घाट का भौतिक सत्यापन बीडीओ, सीओ और थानेदार मिल कर करेंगे. प्रत्येक छठ घाट का कम्यूनिकेशन प्लान बनाने का निर्देश डीएम ने दिया. इसके साथ ही छठ घाटों पर बैरिकेटिंग करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया गया. ताकि घाट पर डुबने से किसी तरह की क्षति न हो. इतना ही नहीं छठ घाट पर पुलिस के अधिकारियों की नजर लगातार होगी. गंडक नदी के अलावे सहायक नदियों में छठ के दिन निजी नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. गोताखोर के साथ प्रशासन की तरफ से नाव की व्यवस्था करायी जायेगी. डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था में किसी तरह की समस्या न आवे इसका ख्याल प्रखंड और थाना स्तर पर रखना होगा. दीपावली, भैया दूज और छठ के मौके पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठायी जाये. संदिग्ध लोगों पर अभी से ही नजर रखा जाये. बैठक में अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, हेमंत नाथ देव, एसडीओ मृत्युंजय कुमार, प्रमोद राम , एसडीपीओ मनोज कुमार, म इम्तेयाज, डीएसपी नरेश चंद मिश्र के अलावे सभी अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
छठ घाटों पर पटाखा फोड़ने पर रोक
छठ घाटों पर पटाखा फोड़ने पर राेकछठ घाट की सुरक्षा के लिए करायी जायेगी वीडियो ग्राफीछठ घाट पर निजी नाव के परिचालन पर होगी रोकडीएम ने बीडीओ, सीओ और थानेदारों के साथ की बैठकप्रशासन ने छठ को शांतिपूर्ण मनाने के लिए घाटों का निरीक्षण का दिया आदेशफोटो- 19 – प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक करते डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement