गोपालगंज : शहर के बंजारी रोड स्थित स्टेट बैंक के एडीबी शाखा के एटीएम तथा आइडीबीआइ बैंक के एटीएम पर पुलिस ने एक साथ छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान दर्जनों एटीएम के साथ दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. ये दोनों यहां एटीएम बदल कर पैसा निकाले की फिराक में थे. पकड़े गये साइबर अपराधियों का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है. इस गैंग के मास्टर माइंड की तलाश में पुलिस छापेमारी तेज कर दी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने मुखबिरों से मिली सूचना पर सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल छापेमारी के लिए भेजा. शुक्रवार को विकास कुमार की टीम ने दोनों बैंकों के एटीएम पर छापेमारी की. दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. पकड़े गये साइबर अपराधी की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के अभिषेक कुमार तथा उसका साथी अरुण कुमार शर्मा बताया गया है.
अरुण कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया है कि दिल्ली में आइटीआइ की पढ़ाई करता है. छठ में घर आया था. अभिषेक के साथ पहली बार एटीएम से पैसा निकालने और लाखपति बनने की चक्कर में पहुंचा था, तभी पुलिस ने दबोच लिया. बता दें कि इससे पहले भी पथरा में पाकिस्तान से जुड़े साइबर अपराधियों का खुलासा पुलिस कर चुकी है.
पथरा के दर्जनों युवक साइबर अपराध में शामिल है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछा दी है. पुलिस कप्तान निताशागुड़िया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम अभी अनुसंधान में जुटी है. जल्दी ही बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है.