9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे से अधिक वद्यिुत फॉल्ट रहने पर होगी कार्रवाई

दो घंटे से अधिक विद्युत फाॅल्ट रहने पर होगी कार्रवाई हथुआ. हथुआ में दो घंटे से अधिक विद्युत फाॅल्ट रहने पर संबंधित लाइन मैन पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त जानकारी जेइ फिरोज अंसारी ने देते हुए बताया कि मीरगंज पावर सब स्टेशन से टड़वां, टाउन टू तथा हथुआ पावर सब स्टेशन से रसूलपुर व हथुआ […]

दो घंटे से अधिक विद्युत फाॅल्ट रहने पर होगी कार्रवाई हथुआ. हथुआ में दो घंटे से अधिक विद्युत फाॅल्ट रहने पर संबंधित लाइन मैन पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त जानकारी जेइ फिरोज अंसारी ने देते हुए बताया कि मीरगंज पावर सब स्टेशन से टड़वां, टाउन टू तथा हथुआ पावर सब स्टेशन से रसूलपुर व हथुआ फिडर हैं, जिसमें कुल मानव बल व लाइन मैन सहित आठ कर्मी है. उन्हें विभिन्न फिडरों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए तैनात किया गया है. इस स्थिति में किसी भी फिडर में विद्युत फाॅल्ट होने के दो घंटा पहले सही कर चालू नहीं किया जाता है, तो संबंधित लाइन मैन पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही क्षेत्र में रात को भी विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से चले इसके लाइन मैन को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें