9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलशान ने श्रीलंका को जिताया

दिलशान ने श्रीलंका को जितायाकोलंबो. तिलकरतने दिलशान के 32 गेंदों में 59 रनों की मदद से श्रीलंका ने वर्षाबाधित पहले वनडे क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को एक विकेट से हरा दिया. डकवर्थ लुइस प्रणाली के आधार पर जीत के लिए 26 ओवरों में 163 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने सात गेंद बाकी […]

दिलशान ने श्रीलंका को जितायाकोलंबो. तिलकरतने दिलशान के 32 गेंदों में 59 रनों की मदद से श्रीलंका ने वर्षाबाधित पहले वनडे क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को एक विकेट से हरा दिया. डकवर्थ लुइस प्रणाली के आधार पर जीत के लिए 26 ओवरों में 163 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने सात गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. इस जीत के साथ उसे तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल हो गयी है. दिलशान ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 26 ओवरों में आठ विकेट पर 159 रन बनाये थे. श्रीलंका का स्कोर एक समय दो विकेट पर 104 रन था, लेकिन उसने सात विकेट 48 रनों के भीतर गंवा दिये. पुछल्ले बल्लेबाज अजंता मेंडिस ने जानसन चार्ल्स की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा. बारिश के कारण मैच एक घंटा 20 मिनट देरी से शुरू हुआ. इससे मैच प्रति टीम 26 ओवर का भी करना पड़ा. दिलशान ने पहले विकेट के लिए कुसाल परेरा के साथ 46 और दूसरे विकेट के लिए लाहिरु तिरिमन्ने के साथ 43 रन जोड़े. वेस्टइंडीज के लिए स्पिनर सुनील नारायण ने तीन, जबकि कार्लोस ब्रेथवेट और जोनाथन कार्टर ने दो-दो विकेट लिये. इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल ने 24 गेंदों में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 41 रन बनाये, जबकि कप्तान जासन होल्डर ने 13 गेंद में 36 रन जोड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें