अच्छा दिन का वादा कर जनता को दिया झांसा : लालू राजद सुप्रीमो ने मोदी सहित भाजपा पर साधा निशाना कहा, यह मंडल राज राज्य पार्ट टू की शुरुआत हैफोटो नं-37संवाददाता, मांझा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन का वादा कर जनता को झांसा दिया है. राजद सुप्रीमो बरौली विधानसभा क्षेत्र के मांझा में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. लालू ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को नौकरी नहीं मिली. काला धन लाकर 15-20 लाख गरीबों के खातों में भेजने की बात कही थी. वह भी नहीं आया और इस चुनाव में अमित शाह और पीएम अनाप-शनाप बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह नरभक्षी हैं, तो मोदी बह्मपिचास. अपने अंदाज में लालू ने कहा कि एक बोतल दारू और करिया कबूतर काट के मोदी को भागा देम. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले मोदी ने बोला था कि उसका सीना 56 इंच है. जब नापा तो 32 इंच निकला. मोहन भागवत आरक्षण खत्म करने में लगे हैं, लेकिन लालू ऐसा नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि जब हम और नीतीश एक हुए, तो कहा जा रहा है कि जंगल राज टू है. लेकिन, यह मंडल राज्य टू का आगाज है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि महगंठबंधन का तूफान चल रहा है और सब जगह जीत रहे हैं. महागंठबंधन की सरकार बननी तय है. लालू ने उपस्थित भीड़ से राजद प्रत्याशी मो नेमतुल्लाह को जिताने की अपील की. मौके पर महागंठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अच्छा दिन का वादा कर जनता को दिया झांसा : लालू
अच्छा दिन का वादा कर जनता को दिया झांसा : लालू राजद सुप्रीमो ने मोदी सहित भाजपा पर साधा निशाना कहा, यह मंडल राज राज्य पार्ट टू की शुरुआत हैफोटो नं-37संवाददाता, मांझा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन का वादा कर जनता को झांसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement