कोटला विवाद भुला ओडिशा के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्लीभुवनेश्वर. कप्तान गौतम गंभीर से जुड़े कोटला विवाद को भुला कर दिल्ली शुक्रवार से ओडिशा के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट लीग मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ग्रुप ए में शीर्ष पर काबिज दिल्ली का बंगाल के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया पिछला मैच विवादों से घिरा रहा, जब गंभीर विरोधी कप्तान मनोज तिवारी से भिड़ गये थे. उन पर मैच फीस का 70 प्रतिशत और तिवारी पर 40 प्रतिशत जुर्माना हुआ. आरोप प्रत्यारोपों के बाद गंभीर ने बयान जारी करके तिवारी को झूठे आरोप लगाने की बजाय अपने खेल पर फोकस करने को कहा. तिवारी ने आरोप लगाया था कि गंभीर ने बंगालियों और सौरभ गांगुली को अपशब्द कहे थे. दिल्ली का इरादा अब नॉकआउट से पहले लय हासिल करने का होगा. चार मैचों में 15 अंक लेकर उसका नॉकआउट में प्रवेश तय है. पहले मैच में राजस्थान को तीन अंक गंवाने के बाद दिल्ली ने बोनस अंक के साथ विदर्भ पर जीत दर्ज की. इसके बाद वीरेंद्र सेहवाग की अगुआईवाली हरियाणा टीम को हराया, लेकिन पिछले मैच में बंगाल को तीन अंक गंवा दिये. शीर्षक्रम में उन्मुक्त चंद, गंभीर और रिषम पंत ने रन बनाये हैं, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी जिम्मेदारी निभायी है. नीतीश राणा, मिलिंद कुमार और प्रदीप सांगवान ने जरूरत के समय अच्छी पारियां खेली. ईशांत शर्मा की अगुवाई में गेंदबाजी प्रभावी दिखी, लेकिन उनकी गैर मौजूदगी का असर पड़ा. बायें हाथ के स्पिनर मनन शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया. मध्यम तेज गेंदबाज सुमित नरवाल, परविंदर अवाना और प्रदीप सांगवान ने विकेट लिये. गंभीर की कप्तानी भी बेहतरीन रही है. उन्हें हालांकि अपना संयम बरकरार रखना होगा वरना अनुशासनात्मक कारणों से प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. दूसरी ओर छठे स्थान पर काबिज ओडिशा के तीन मैचों में आठ अंक है. बिप्लव सामंत्रे की अगुवाईवाली टीम में नटराज बहेड़ा और गोविंदा पोद्दार जैसे उपयोगी बल्लेबाज और बसंत मोहंती जैसा मध्यम तेज गेंदबाज है.
BREAKING NEWS
कोटला विवाद भुला ओडिशा के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी दल्लिी
कोटला विवाद भुला ओडिशा के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्लीभुवनेश्वर. कप्तान गौतम गंभीर से जुड़े कोटला विवाद को भुला कर दिल्ली शुक्रवार से ओडिशा के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट लीग मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ग्रुप ए में शीर्ष पर काबिज दिल्ली का बंगाल के खिलाफ फिरोजशाह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement