वह नगर थाने के अरार स्थित डीपीएस स्कूल का छात्र था. बाइक से दानिश और कैफे आलम स्कूल से अपने घर जा रहे थे. छवहीं गांव के पास ट्रक ओवरटेक करने के दौरान दूसरे बाइक सवार से टक्कर हो गयी. हादसे में मांझा थाने के पुरैना गांव के मदन साह, कोईनी गांव के दानिश आलम और कैफे आलम घायल हो गये. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया, जहां चिकित्सक ने दानिश आलम को मृत घोषित कर दिया.
उधर, घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल में पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. उधर, हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन, रिश्तेदार और स्कूल के शिक्षक समेत अन्य लोग सदर अस्पताल में पहुंच रहे थे.
चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल सड़क हादसे में छात्र की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में जाननेवाले पहुंच गये. परिजन और रिश्तेदार भी अस्पताल परिसर में पहुंचे. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन रहा. वहीं, लोग पीड़ित परिजन को ढांढ़स दे रहे थे.