गायब रहनेवाले गुरुजी पर एफआइआर का आदेश बैकुंठपुर के बीइओ करायेंगे शिक्षक पर फर्जीवाड़े की प्राथमिकीशिक्षक को दिये गये भुगतान की रिकवरी की तैयारी में जुटा विभाग खुद हेडमास्टर बन कर गुरुजी ने करा लिया वेतन निर्धारणप्रभात इंपैक्ट नोट :- फोटो की जगह पीडीएफ फाइल दिनांक 15 अक्तूबर के पेज नंबर तीन पर प्रकाशित खबर कासंवाददाता, गोपालगंजफर्जीवाड़ा कर वेतन निर्धारण करा लेनेवाले गुरुजी पर शिक्षा विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. बैकुंठपुर के बीइओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश डीपीओ स्थापना ने दिया है. डीपीओ ने अपने आदेश में कहा है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, नयाटोला हकाम के पंचायत शिक्षक आमोद कुमार वेतन निर्धारण प्रपत्र में प्रधानाध्यापक के स्थान पर जाली हस्ताक्षर कर बीइओ को अपने प्रभाव में लेकर हस्ताक्षर कराने में सफल रहे थे. फर्जीवाड़े को जब प्रभात खबर ने उजागर किया, तो विभाग ने आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. गायब रहनेवाले शिक्षक का वेतन भुगतान भी लगातार जारी था. मामला जब संज्ञान में आया, तो डीपीओ राजकिशोर सिंह के स्तर पर किये गये भुगतान की रिकवरी की शुरुआत की गयी है. ध्यान रहे कि बैकुंठपुर प्रखंड की हकाम पंचायत की नियोजन इकाई ने डीइओ के आदेश के बाद बीइओ द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, देवकुली दुषाद टोली के पंचायत शिक्षक आमोद कुमार का समायोजन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, हकाम में किया गया. इसके बाद आमोद कुमार गायब हो गये. विभाग ने उनकी काफी तलाश की. जब वे नहीं लौटे, तो 28 अगस्त को आदेश दिया गया कि प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी आमोद कुमार को छोड़ कर बाकी अन्य शिक्षकों की उपस्थिति अपनी पंजी में दर्ज करना सुनिश्चित करें. नियोजन इकाई के आदेश पर स्कूल में काम होने लगा. इस बीच जब वेतन निर्धारण का आदेश आया, तो आमोद कुमार ने ट्रेंड टीचर का प्रपत्र भर कर प्रधानाध्यापक के स्थान पर खुद साइन कर मुंहर लगा दी थी.
गायब रहनेवाले गुरुजी पर एफआइआर का आदेश
गायब रहनेवाले गुरुजी पर एफआइआर का आदेश बैकुंठपुर के बीइओ करायेंगे शिक्षक पर फर्जीवाड़े की प्राथमिकीशिक्षक को दिये गये भुगतान की रिकवरी की तैयारी में जुटा विभाग खुद हेडमास्टर बन कर गुरुजी ने करा लिया वेतन निर्धारणप्रभात इंपैक्ट नोट :- फोटो की जगह पीडीएफ फाइल दिनांक 15 अक्तूबर के पेज नंबर तीन पर प्रकाशित खबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement