पटना : राज्य सरकार ने स्टिंग ऑपरेशन में पैसे लेते हुए फंसने के बाद उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन और नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा को मंत्री पद तथा मंत्रिमंडल की सदस्यता से हटा दिया है.
इनके दोनों विभागों का अतिरिक्त प्रभार अलग-अलग मंत्रियों को दे दिया गया है. उत्पाद, मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार वित्त मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव तथा नगर विकास एवं आवास विभाग का अतिरिक्त प्रभार पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह को सौंप दिया गया है. इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है.