29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल कोर्ट के कर्मियों को नहीं आता कंप्यूटर चलाना

कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में अधिकतर सिविल कोर्ट कर्मी फेल दक्षता के 206 परीक्षार्थियों में महज 39 परीक्षार्थी सफल जेल अधीक्षक समेत 39 परीक्षार्थियों का आया रिजल्ट गोपालगंज : यह खबर काफी चौकानेवाली है. हाइकोर्ट के निर्णय के अनुरूप न्यायालय का कार्य कंप्यूटर से किया जाना है. ऐसे में सिविल कोर्ट के अधिकतर कर्मियों को कंप्यूटर […]

कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में अधिकतर सिविल कोर्ट कर्मी फेल

दक्षता के 206 परीक्षार्थियों में महज 39 परीक्षार्थी सफल
जेल अधीक्षक समेत 39 परीक्षार्थियों का आया रिजल्ट
गोपालगंज : यह खबर काफी चौकानेवाली है. हाइकोर्ट के निर्णय के अनुरूप न्यायालय का कार्य कंप्यूटर से किया जाना है. ऐसे में सिविल कोर्ट के अधिकतर कर्मियों को कंप्यूटर की जानकारी नहीं है.
कंप्यूटर दक्षता के लिए चलाये गये प्रशिक्षण के बाद आइटी पार्क में आयोजित सीसीएसी परीक्षा में शामिल समूह ग के कर्मियों का रिजल्ट घोषित हो गया है. इसमें सबसे खराब स्थिति सिविल कोर्ट के कर्मियों की रही है.
206 परीक्षार्थियों में से महज 39 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इनमें जेल अधीक्षक केपी पिंगुआ, स्वास्थ्य विभाग, समाहरणालय, पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी, ब्लॉक, सिंचाई विभाग नहर प्रमंडल के कर्मी शामिल हैं.
निदेशक प्रवेज आलम ने बताया कि बिहार सरकार के समूह ग कर्मियों की परीक्षा नाइलिट, भारत सरकार द्वारा गोपालगंज आइटी पार्क में आयोजित की गयी थी. उन्होंने बताया कि असफल कर्मी दुबारा फाॅर्म सी भर के पुन: परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 12 अक्तूबर तक है.
आलम ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार द्वारा समूह ग कर्मियों को कंप्यूटर परीक्षा नाइलिट के कोर्स सीसीएसी में उत्तीर्ण उन्होंने आवश्यक कर दी गयी है. इसके बिना वेतनवृद्धि नहीं की जायेगी.
नादलिट केंद्र, गोपालगंज आइटी पार्क में सदर ब्लॉक गोपालगंज, सिविल सर्जन सर्जन आॅफिस तथा पीडब्ल्यूडी की ट्रेनिंग भी चल रही है, जिसका समापन 19 अक्तूबर को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें