गोपालगंज : विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के निर्दिष्ट वेतनमान निर्धारण को लेकर जिलास्तरीय कोषांग का गठन कर दिया गया है. निर्देशानुसार वेतन निर्धारण का कार्य पूजा अवकाश के पूर्व सुनिश्चित करने को लेकर कदम उठाया गया है. जिलास्तरीय कोषांग में डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश, […]
गोपालगंज : विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के निर्दिष्ट वेतनमान निर्धारण को लेकर जिलास्तरीय कोषांग का गठन कर दिया गया है.
निर्देशानुसार वेतन निर्धारण का कार्य पूजा अवकाश के पूर्व सुनिश्चित करने को लेकर कदम उठाया गया है.
जिलास्तरीय कोषांग में डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश, पीओ कपिलदेव तिवारी, पीओ अरुण कुमार ठाकुर, सर्वशिक्षा साधन सेवी संजय कुमार तथा माध्यमिक शिक्षा सहायक साधनसेवी मनीष कुमार रहेंगे.
प्रपत्र के साथ जमा होगी सेवापुस्तिका : नियोजित शिक्षकों व पुस्तालयाध्यक्षों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया में तेजी आ गयी है. विभागीय निर्देश के तहत डीपीओ स्थापना द्वारा कोषांग का भी गठन कर दिया गया है.
डीपीओ स्थापना ने कहा कि वेतन निर्धारण के लिए भरे गये प्रपत्रों के साथ सेवापुस्तिका भी जमा की जायेगी. वेतन निर्धारण को लेकर संबंधित बीइओ को निर्देश भी डीपीओ स्थापना द्वारा दिये जा चुके हैं.
कहते हैं अधिकारी
जिलास्तरीय कोषांग के गठन की सूचना संबंधित पदाधिकारियों को दे दी गयी है. गठित कोषांगों के पदाधिकारी वेतन निर्धारण के काम में तेजी लायेंगे. प्रयास रहेगा की पूजा के पहले यह कार्य पूरा कर लिया जाये. जल्द -से -जल्द नियोजित तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को नया वेतनमान मिले इसको लेकर शिक्षा विभाग प्रयत्नशील है.