न्यूनतम को छोड़ दें, तो सोमवार का मौसम भी पिछले दिनों की तरह ही रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36.6 और 22.1 डिसे रहा. अधिकतम अब भी औसत से 3 डिसे ऊपर है.
मौसम के बारे में 10 अक्तूबर तक के लिए जो पूर्वानुमान जताया है उसके अनुसार मौसम साफ रहेगा. तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. दिन छोटा होने के साथ न्यूनतम और घटेगा.