23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और मिला डेंगू का रोगी, बिगड़ी हालत

गोपालगंज : जिले में बाहर से डेंगू पीड़ितों के आने का सिलसिला नहीं थम रहा है. जिले में हर रोज एक व्यक्ति डेंगू पीड़ित मिल रहा है, जबकि अबतक दो लोगों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है. हालांकि अाधिकारी तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. रविवार को राजस्थान से डेंगू […]

गोपालगंज : जिले में बाहर से डेंगू पीड़ितों के आने का सिलसिला नहीं थम रहा है.

जिले में हर रोज एक व्यक्ति डेंगू पीड़ित मिल रहा है, जबकि अबतक दो लोगों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है. हालांकि अाधिकारी तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.

रविवार को राजस्थान से डेंगू पीड़ित एक व्यक्ति अपने घर पहुंचा. बुखार और प्लेटनेस कम होने से उसकी हालत बिगड़ते देख परिजनों ने निजी क्लिनिक में भरती कराया है.

वह नगर थाने के मीरअलीपुर गांव का रहनेवाला वजीर आलम बताया गया है. सदर अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए वार्ड नहीं बना है, जिससे डेंगू पीड़ित इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम की ओर रुख कर रहे हैं. उधर, नगर पऱषद ने डेंगू की रोकथाम के लिए शहर में फॉगिंग शुरू करा दी है.

जूस और नारियल पानी की बिक्री बढ़ी : डेंगू के मरीजों में पानी की कमी न हो, इसके लिए मरीज को जूस देने के लिए चिकित्सक सलाह दे रहे हैं. साथ ही नारियल पानी पिलाने के लिए कहा जा रहा है. पपीते के पत्ते का जूस और बकरी के दूध की डिमांड बढ़ गयी है.
शरीर में दर्द और हो रही कमजोरी :
डेंगू के मरीजों में बुखार सही होने के बाद शरीर में दर्द हो रहा है. साथ ही मरीजों में कमजोरी भी है. चिकित्सक डेंगू पीड़ितों के इलाज के बाद घर पर आराम करने के लिए सलाह दे रहे हैं. साथ ही बुखार दुबारा आने पर चिकित्सक से सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें