गोपालगंज : जिले में बाहर से डेंगू पीड़ितों के आने का सिलसिला नहीं थम रहा है.
जिले में हर रोज एक व्यक्ति डेंगू पीड़ित मिल रहा है, जबकि अबतक दो लोगों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है. हालांकि अाधिकारी तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.
रविवार को राजस्थान से डेंगू पीड़ित एक व्यक्ति अपने घर पहुंचा. बुखार और प्लेटनेस कम होने से उसकी हालत बिगड़ते देख परिजनों ने निजी क्लिनिक में भरती कराया है.
वह नगर थाने के मीरअलीपुर गांव का रहनेवाला वजीर आलम बताया गया है. सदर अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए वार्ड नहीं बना है, जिससे डेंगू पीड़ित इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम की ओर रुख कर रहे हैं. उधर, नगर पऱषद ने डेंगू की रोकथाम के लिए शहर में फॉगिंग शुरू करा दी है.