17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म में दिखेगी वोट की ताकत

गोपालगंज : चुनाव आयोग मतदाताओं को वोट का अधिकार बताने के लिए हर स्तर पर जागरूकता लाने की योजना बना रखा है. अब मतदाताओं को जागरूक करने के लिए केवैन प्रोजेक्टर गांव मंे पहुंचेगा. यह प्रोजेक्टर के जरिये फिल्म में वोट की ताकत दिखा कर मतदाताओं को उनके अधिकार की ताकत बतायी जायेगी. मतदाता अगर […]

गोपालगंज : चुनाव आयोग मतदाताओं को वोट का अधिकार बताने के लिए हर स्तर पर जागरूकता लाने की योजना बना रखा है.

अब मतदाताओं को जागरूक करने के लिए केवैन प्रोजेक्टर गांव मंे पहुंचेगा. यह प्रोजेक्टर के जरिये फिल्म में वोट की ताकत दिखा कर मतदाताओं को उनके अधिकार की ताकत बतायी जायेगी.

मतदाता अगर ठान ले तो बेहतर उम्मीदवार चुन कर विधानसभा में भेजेंगे. प्रोजेक्टर युक्त चलंत रथ का हरी झंडी दिखा कर जागरूकता के प्रेक्षक भी पलानीचैमी ने की. इस मौके पर डीएम राहुल कुमार, डीडीसी जीउत सिंह, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, ग्रामीण बैंक के वित्तीय सलाहकार अजीत राय, डीपीआरओ आलोक कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे.

यह प्रोजेक्टर वैन निर्धारित रूट प्लान के अनुरूप प्रतिदिन शाम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विडियो सीडी का प्रदर्शन कर आम लोगों को वोट के प्रति बतायेंगे कि किसी के बहकावे में न आये. अगर कोई वोट के बदले साड़ी, कपड़ा, नगद, शराब या अन्य प्रलोभन देता हो तो उसे न ले. अपने मत का दिल से सुन कर प्रयोग करें.

वोटरों को किया जागरूक : भोरे. बीआरसी भवन में बिहार प्रदेश सामुदायिक प्रतिनिधि प्रशिक्षक संघ के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. जिसकी अध्यक्षता बीइओ ने की. मौके पर मौजूद सदस्यों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली. जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डा. जैनेन्द्र कुमार शुक्ल, ब्रजेश राय, कमलाकांत चौबे, विजय कुमार अमन, योगेंद्र राम, प्रिया श्रीवास्तव, मनीषा कुमारी आदि लोग मौजूद थे.
मतदाता हस्ताक्षर बोर्ड का उद्घाटन : गोपालगंज, समाहरणालय परिसर में विधानसभा चुनाव की जागरूकता को लेकर मतदाताओं का हस्ताक्षर को आयोग इकट्ठा करेगा.
इसमें जागरूक मतदाता हस्ताक्षर करेंगे. इसके लिए लगाये गये बोर्ड का शुभारंभ जागरूकता प्रेक्षक भी पलानीचैमी ने परदा हटा कर की. इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समाहरणालय स्थित सभी अधिकारी और कर्मी इस बोर्ड पर हस्ताक्षर किये.
इस बोर्ड पर आम मतदाता अपना हस्ताक्षर करेंगे. ताकि आयोग को यह पता चल सके कि कितने मतदाता वोट के प्रति संकल्पित हो चुके है.
नोटा के आगे अंकित होगा क्राॅस : गोपालगंज. इस बार चुनाव में नोटा बटन के स्वरूप में कुछ परिवर्तन किया गया है. अब इवीएम में सबसे अंत में इनमें से कोई नहीं का नाम अंकित होगा.
इसके आगे क्रास अंकित होगा. क्रास के आगे वाले बटन पर मतदान करने के बाद मतदाता का वोट नोटा यानी (किसी को नहीं) पर चला जाएगा. नोटा को आयोग ने इवीएम मशीन में इसलिए जोड़ा है कि किसी स्थिति में अगर मतदाता को लगता है कि तमाम प्रत्याशी विधानसभा के उपयुक्त नहीं हैं तो नोटा का प्रयोग कर सकते हैं. नोटा को लेकर अजितानंद सिंह की एक संगठन ने अभियान चला रखा है.
चौपाल लगा कर वोटरों काे जगाया: सिधवलिया. प्रखंड के बखरौर गांव में खुले में शौच मुक्त ग्राम सह मतदाता जागरूकता अभियान के लिये लिट्टी-चोखा के साथ गुरुवार को रात्रि चौपाल लगाया गया.
चौपाल में कठपुतली नृत्य के माध्यम से ग्रामीणों को खुले में शौच नहीं करने एवं विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने का संदेश दिशा गया. चौपाल को संबोधित करते हुए तमिलनाड से आये स्वीप कार्यक्रम के पर्यवेक्षक मि. पल्लामीचामी ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है तथा स्वस्थ राज्य के लिये आपका मतदान जरूरी है.
वहीं ग्लोबल सेनिटेशन फंड के कुमार उमाशंकर ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2 अक्तूबर को बखरौर पंचायत को खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाना है.
ऐसा होने पर यह पंचायत बिहार का तीसरा पंचायत बनेगा. कार्यक्रम को नवजागृति संस्था के सचिव अजीत कुमार, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, सीओ अरविंद प्रताप शाही, जागृति संख्या के सुजीत कुमार, ग्रामीण बैंक के जिला कोआॅडिनेटर आदि ने संबोधित किया. पंचायत के मुखिया विनोद कुमार सिंंह द्वारा अतिथियों का धन्यवाद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें