Advertisement
नौ किलो चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कुचायकोट : यूपी से तस्करी कर बिहार लायी जा रही नौ किलो चांदी के साथ दो तस्करों को पुलिस ने बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही रोड के रहनेवाले अनूप सोनी व श्याम सुंदर वर्मा बताये जा रहे हैं. इनसे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. […]
कुचायकोट : यूपी से तस्करी कर बिहार लायी जा रही नौ किलो चांदी के साथ दो तस्करों को पुलिस ने बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही रोड के रहनेवाले अनूप सोनी व श्याम सुंदर वर्मा बताये जा रहे हैं. इनसे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ मनोज कुमार तस्करों से पूछताछ कर रहे हैं.
कुचायकोट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो तस्कर पहुंचे. मुखबिरों से मिली सूचना के अनुरूप जांच के दौरान उनके पास से नौ किलो चांदी पायी गयी. उनके द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया. जांच के दौरान तस्कर वाराणसी का डुप्लिकेट बिल लेकर पहुंचे.
दोनों खुद को दुकानदार बता रहे थे. जब यूपी में दुकान थी, तो बिहार में चांदी लेकर कहां जा रहे थे. इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. अधिकारियों का मानना है कि तस्करी कर बिहार के बाजार में चांदी का कारोबार किया जा रहा था.
इस रैकेट में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इनका नेटवर्क वाराणसी से जुड़े होने की बात सामने आयी है. इस पर पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है.
क्या कहते हैं डीएम
चुनाव को ध्यान में रखते हुए ऐसी वस्तुओं या नोट की बरामदगी को माना जाता है कि मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए मंगाया जा रहा हो. इस बिंदु पर पुलिस अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद स्पष्ट हो जायेगा कि चांदी यहां क्यों लायी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement