-आंगनबाड़ी केंद्रों की नहीं हो रही जांच -कैसे दूर होगा कुपोषण -आठ सेविकाओं व सात सहायिकाओं के पद हैं रिक्त संवाददाता, बरौली बरौली की सीडीपीओ स्वत: प्रभार छोड़ कर अपने नव पदस्थापन के स्थान पर योगदान करने के लिए चली गयी हैं. बरौली में सीडीपीओ के पद के रिक्त रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों की न तो जांच हो रही है और न ही सही ढंग से संचालन. ऐसे में सीडीपीओ के नहीं रहने से आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बदतर हो गयी है. तत्कालीन मंजु कुमारी गत 16 जुलाई को स्वत: प्रभार छोड़ कर नव पदस्थापन के स्थान बक्सर जिले के नावानगर परियोजना में योगदान करने के लिए चली गयी हैं. बिना विरमित हुए सीडीपीओ के चले जाने से बरौली परियोजना के सभी कार्य ठप पड़ गये हैं. परियोजना के 259 आंगनबाड़ी केंद्रों में आठ सेविकाओं व सात सहायिकाओं के पद भी रिक्त हैं. जिस पर चयन की कार्रवाई भी नहीं हो सकी है. छह आंगनबाड़ी केंद्रों में मैपिंग पंजी की गड़बड़ी के कारण चयन नहीं हो रहा है. हालांकि सीडीपीओ के द्वारा स्वत: प्रभार छोड़ने की सूचना अपने ज्ञापांक 311 दिनांक 16 जुलाई के द्वारा सचिव समाज कल्याण विभाग सहित सभी वरीय पदाधिकारी एवं बैंकों को सूचना दी है. देखना तो यह है कि बरौली परियोेजना के रिक्त पद का प्रभार जिला प्रशासन के द्वारा किसे सौंपा जाता है.
BREAKING NEWS
स्वत: प्रभार छोड़ चली गयी सीडीपीओ, कामकाज ठप
-आंगनबाड़ी केंद्रों की नहीं हो रही जांच -कैसे दूर होगा कुपोषण -आठ सेविकाओं व सात सहायिकाओं के पद हैं रिक्त संवाददाता, बरौली बरौली की सीडीपीओ स्वत: प्रभार छोड़ कर अपने नव पदस्थापन के स्थान पर योगदान करने के लिए चली गयी हैं. बरौली में सीडीपीओ के पद के रिक्त रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement