Advertisement
एलआइसी अधिकारी के आवास में चोरी
गोपालगंज : शहर के कैथवलिया मुहल्ले में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम, गोपालगंज के विकास पदाधिकारी के आवास में ताला तोड़ कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपया नकद, पांच लाख से अधिक के जेवर, मोबाइल, लैपटॉप आदि की चोरी कर ली. विकास अधिकारी जब छुट्टी से घर पहुंचे, तो घर का ताला खुला हुआ था. […]
गोपालगंज : शहर के कैथवलिया मुहल्ले में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम, गोपालगंज के विकास पदाधिकारी के आवास में ताला तोड़ कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपया नकद, पांच लाख से अधिक के जेवर, मोबाइल, लैपटॉप आदि की चोरी कर ली. विकास अधिकारी जब छुट्टी से घर पहुंचे, तो घर का ताला खुला हुआ था. अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था.
चोरों ने पूरे इतमीनान से घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में विकास अधिकारी संजय कुमार झा ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी.
पीड़ित अधिकारी ने बताया कि विधान परिषद चुनाव के बाद एलआइसी से छुट्टी लेकर अपने गांव दरभंगा चले गये थे. आवास में ताला बंद था. इस बीच चोरों ने ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. आस-पड़ोस के लोगों को भी चोरी की घटना की भनक नहीं मिली.
सोमवार की शाम जब आवास पहुंचा, तो घर का ताला टूटा देख होश उड़ गया. उनकी शादी के सभी जेवर चोरों ने उड़ा लिया. हालांकि कपड़ा और बरतन आदि छोड़ दिया. कमरे को बारीकी से खंगाल कर नकद रखा हुआ डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ली.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement