18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपीएससी में छात्रों का रहा जलवा

गोपालगंज. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) के नतीजे शनिवार को घोषित हुए. गोपालगंज के कई ऐसे युवा हंै, जिन्होंने पहली ही कोशिश में बेहतर अंक प्राप्त किया. कई ऐसे भी हंै, जो पहले ही पास करके भारतीय पुलिस सेवा या भारतीय वन सेवा में काम कर रहे हैं. इस बार सफल दोनों छात्र मीरगंज के […]

गोपालगंज. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) के नतीजे शनिवार को घोषित हुए. गोपालगंज के कई ऐसे युवा हंै, जिन्होंने पहली ही कोशिश में बेहतर अंक प्राप्त किया. कई ऐसे भी हंै, जो पहले ही पास करके भारतीय पुलिस सेवा या भारतीय वन सेवा में काम कर रहे हैं. इस बार सफल दोनों छात्र मीरगंज के साहु जैन हाइस्कूल के छात्र हंै. दसवीं परीक्षा के बाद दिल्ली में रह कर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी कर सफलता का इतिहास रचा. फोटो न. 25 राजीव रंजन ने लाया 833 वां रैंक मीरगंज के छात्र राजीव रंजन ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 833 वां रैंक लाया. पिता डॉ भगवान लाल सिंह पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हंै. साहु जैन हाइस्कूल से राजीव ने मैट्रिक तक शिक्षा ली है. मैट्रिक के बाद 12वीं की पढ़ाई पटना में की. पिता ने कहा कि दिल्ली में रह कर तैयारी कर यूपीएससी की परीक्षा में बेहतर रैंक लाया. राजीव ने कहा कि मेहनत और कड़ी लगन से तैयारी करने के बाद यह सफलता मिली. इसकी तमन्ना आइएएस बन कर देश की सेवा करना है. अभिषेक को मिला 811 वां रैंक साहु जैन हाइस्कूल के छात्र रहे कुमार अभिषेक ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में 811 वां रैंक प्राप्त किया है. मीरगंज के मेन रोड निवासी किसान परिवार से जुड़े राजेंद्र प्रसाद के पुत्र ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता पाने के बाद पटना में रह कर आइआइटी निकाली. इसके बाद वह दिल्ली में रह कर यूपीएससी की तैयारी में जुट गया. मां विद्यालय देवी गृहिणी हैं. अभिषेक ने कहा कि बचपन से ही सिर्फ एक ही सपना था, मैं पढ़ कर आइएएस बन देस की सेवा करूं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel