-गोपालगंज व सिधवलिया में बंद है आरक्षण केंद्रसंवाददाता, गोपालगंजथावे रेलवे बुकिंग कार्यालय में आरक्षित टिकटों के लिये प्रतिदिन लंबी कतारें लग रही है. विदित हो कि आमान परिवर्तन को लेकर थावे -मशरख रेल खंड पर आरक्षित टिकटों को लेने के लिये भी काउंटर बंद कर दिये गये हैं. एक मात्र थावे में हीं यह चल रहा है. इसके कारण थावे में काफी भीड़ प्रतिदिन हो रही है. आमान परिवर्तन के लिये हो रहे कार्य के कारण गोपालगंज तथा सिधवलिया रेलवे स्टेशनों पर बंद पड़े आरक्षित टिकट केंद्र को खुलने की उम्मीद कुछ दिन पहले जगी थी. लोगों को उम्मीद थी कि उक्त दोनों स्टेशनों पर पुन: आरक्षित टिकट केंद्रों के खुल जाने से लोगों को सुविधाएं मिलने लगेंगी, लेकिन यह अभी अधूरी ही हैं. इन स्टेशनों पुन: आरक्षित टिकट केंद्र खुलेंगे या नहीं यह तो रेल विभाग हीं बेहतर जानता हैं. बात चाहे जो भी हो, लेकिन यह तो निश्चित हैं कि दोनों आरक्षित टिकट केंद्रों के बंद हो जाने से यात्री काफी हलकान हैं. थावे में इसके लिये प्रतिदिन लगने वाली लंबी कतारों को लेकर आये दिन आरक्षित टिकट लेने वालों से आपस में झड़प भी होती हैं. डीसीआई गणेश यादव ने कहा कि बंद पड़े आरक्षित केंद्र कौन तथा कब से खुलेंगे, यह तो रेल प्रशासन हीं जाने. रेल प्रशासन द्वारा आदेश प्राप्त होने के बावजूद हीं कोई कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी तरफ आरपीएफ इंस्पेक्टर जनार्दन शुक्ला ने कहा कि काउंटर पर चाहे जितनी लंबी कतारे लगे, इसके लिये जवानों को मुस्तैद किया गया हैं. दलाली कराने वालों पर नजर रखी जाती हैं. किसी भी कें द्वारा किसी तरह की शिकायत करने पर उसके निवारण का कार्य किया जाता हैं.
BREAKING NEWS
आरक्षित टिकट के लिये लग रही लंबी कतारें
-गोपालगंज व सिधवलिया में बंद है आरक्षण केंद्रसंवाददाता, गोपालगंजथावे रेलवे बुकिंग कार्यालय में आरक्षित टिकटों के लिये प्रतिदिन लंबी कतारें लग रही है. विदित हो कि आमान परिवर्तन को लेकर थावे -मशरख रेल खंड पर आरक्षित टिकटों को लेने के लिये भी काउंटर बंद कर दिये गये हैं. एक मात्र थावे में हीं यह चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement