-15 मई से हड़ताल पर हैं गृहरक्षक संवाददाता, गोपालगंजबिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा गोपालगंज के तत्वावधान में व केंद्रीय समिति बिहार पटना के निर्देशानुसार गृहरक्षकों की हड़ताल 17 वें दिन भी जारी रही. जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिहार के 72 हजार गृह रक्षक हड़ताल पर हैं बावजूद सरकार एक नहीं सुनी. इससे जाहिर होता हैं कि सरकार गृह रक्षकों के प्रति द्वेष पूर्ण रवैया अपना रही हैं, परंतु हम सभी गृहरक्षक संकल्प लिये हैं कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अध्यक्ष श्री प्रसाद एवं सचिव विजय कुमार राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तब तक हमारी पांच सूत्री मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक गृहरक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे. मांगों में समान सेवा के लिये समान वेतन, सेवा निवृत्ति की उम्र 58 से बढ़ा कर 60 वर्ष करने, ड्यूटी के दौरान दस लाख मुआवजा देने, रिटार्ड अवकाश प्राप्त गृह रक्षकों को तीन लाख की राशि देने व तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग में समायोजन करना हैं. मौके पर अजय कुमार, सत्येंद्र शाही, जितेंद्र शाही, प्रभुजी राय, ब्रजमोहन वर्णवाल, विधाभूषण पांडेय व धनंजय गिरी आदि थे.
BREAKING NEWS
17 वें दिन भी गृहरक्षकों का आंदोलन जारी
-15 मई से हड़ताल पर हैं गृहरक्षक संवाददाता, गोपालगंजबिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा गोपालगंज के तत्वावधान में व केंद्रीय समिति बिहार पटना के निर्देशानुसार गृहरक्षकों की हड़ताल 17 वें दिन भी जारी रही. जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिहार के 72 हजार गृह रक्षक हड़ताल पर हैं बावजूद सरकार एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement