एक साल से जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर आक्रोश कुचायकोट थाने के मलाही टोला की घटना फोटो न. 21 संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट थाने के मलाही टोला गांव का एक साल से जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने पर नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरी महिलाओं ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों के हंगामा और प्रदर्शन के कारण करीब चार घंटे तक सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप था कि मलाही टोले का ट्रांसफॉर्मर पिछले एक साल से जला हुआ है. ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की गयी. बार – बार शिकायत करने के बाद भी बिजली कंपनी के अधिकारियों ने जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला. ग्रामीणों ने एक माह पहले भी बिजली के लिए गांव में सड़क को जाम किया था. ग्रामीण बिजली कंपनी के अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. घंटों हंगामे के बाद सूचना मिलने पर स्थानीय पंचायत के मुखियापति अवधेश सिंह पहुंचे. लोगों को किसी तरह से समझा कर मामले की जानकारी बिजली कंपनी के अधिकारियों को दी. इसके बाद जा कर ग्रामीण सड़क को जाम करने से मुक्त किया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों में गीता देवी, रीना देवी, बदामी देवी, सुदामिका देवी, सुभावती देवी, राम सागर, भगरासन, ललन चौधरी, राम स्वरूप, विनय कुमार आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
बिजली के लिए जाम किया सड़क
एक साल से जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर आक्रोश कुचायकोट थाने के मलाही टोला की घटना फोटो न. 21 संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट थाने के मलाही टोला गांव का एक साल से जला ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने पर नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरी महिलाओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement