29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर व दारोगा से नोक-झोंक

गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को उस समय महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जब दो दिनों बाद घायल का फर्द बयान लेने पहुंचे दारोगा ने उनसे बदसलूकी की. ड्यूटी में तैनात दारोगा वरदी में नहीं थे. महिलाओं का आरोप था कि दारोगा शराब की नशे में धुत था. प्राइवेट […]

गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को उस समय महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जब दो दिनों बाद घायल का फर्द बयान लेने पहुंचे दारोगा ने उनसे बदसलूकी की.
ड्यूटी में तैनात दारोगा वरदी में नहीं थे. महिलाओं का आरोप था कि दारोगा शराब की नशे में धुत था. प्राइवेट मुंशी अनिल कुमार के साथ इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे दारोगा ने ड्यूटी में तैनात चिकित्सक से नोक-झोंक की. इसकी शिकायत अस्पताल के अधिकारियों से डॉक्टर ने की.
कुचायकोट थाने के असंदी महुअवां गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. झगड़ा छुड़ाने गये फते आलम और उनके पुत्र इजहार आजम को घायल कर दिया गया. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था.
घटना के दो दिन बीत गये. लेकिन, पुलिस पीड़ितों का फर्द बयान लेने नहीं पहुंची. सोमवार को अस्पताल में तैनात दारोगा राम स्वरूप राम फर्द बयान लेने पहुंचे, जहां महिला ने संगीन आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया. मामले की जानकारी पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर दी.
फर्द बयान कराने के लिए भटक रहे मरीज : सदर अस्पताल में भरती मारपीट से घायल मरीज फर्द बयान कराने को लेकर पिछले दो दिनों से भटक रहे हैं. अस्पताल में एक के बाद एक दारोगा का तबादला होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. कई मरीज अस्पताल में फर्द बयान दिये बगैर थाने में पहुंच जा रहे हैं, जहां उन्हें फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.
25 दिनों में चार दारोगा बदले : सदर अस्पताल में मई में अबतक चार दारोगा बदले गये हैं. अस्पताल में हंगामे के बाद दो मई को दारोगा भरम पांडेय को निलंबित किया गया था.
इसके बाद दारोगा दिलखुश कुमार को जिम्मेवारी दी गयी. अचानक हार्ट अटैक के कारण वे पटना अस्पताल में भरती हो गये. इसके बाद ट्रैफिक इंचार्ज रहे मनोज कुमार को अस्पताल में तैनात किया गया, लेकिन उन्हें भी एक सप्ताह के अंदर हटा कर महिला थाने में तैनात राम स्वरूप राम को तैनात किया गया. सोमवार को अस्पताल में मरीज के साथ हुए नोक-झोंेक के बाद एसपी ने उन्हें भी हटाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें