जिले में तैनात होंगे 56 डॉक्टर, करेंगे सघन स्वास्थ्य जांचजून से चलेगा हेल्थ कार्ड बनाने का अभियानसंवाददाता, गोपालगंजअब आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर हाइस्कूल में पढ़नेवाले छात्रों का हेल्थ कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने 56 डॉक्टरों को गोपालगंज में तैनात किया है. इनमें 22 डॉक्टरों ने योगदान कर लिया है. अन्य डॉक्टर अगले सप्ताह तक योगदान कर लेंगे. स्कूलों में हेल्थ कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर एक – एक छात्र के स्वास्थ्य की जांच कर कार्ड बनायेगी. जांच के दौरान अगर किसी छात्र को दवा की जरूरत होगी, तो दी जायेगी. डॉक्टर को लगता है कि छात्र की सर्जरी करानी है, तो इसके लिए महावीर अस्पताल सहित तीन अस्पतालों का चयन किया गया है, जहां नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था है. टीम में शामिल होंगे दो डॉक्टरहेल्थ कार्ड बनाने के लिए दो डॉक्टरों की टीम में एक एएनएम, एक फर्मासिस्ट, एक कंपाउंडर को शामिल किया गया है. उनके साथ पर्याप्त दवा उपलब्ध होगी. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने बताया कि हेल्थ कार्ड बनाने के लिए पिछले ही सत्र में काम पूरा होना था, लेकिन नहीं हो सका. इस बार जून के प्रथम सप्ताह से अभियान चला कर पूरा किया जाना है. इसके लिए तैनात डॉक्टर किसी अन्य कार्य में नहीं लगाये जायेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
अब आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल में बनेगा छात्रों का हेल्थ कार्ड (असंपादित)
जिले में तैनात होंगे 56 डॉक्टर, करेंगे सघन स्वास्थ्य जांचजून से चलेगा हेल्थ कार्ड बनाने का अभियानसंवाददाता, गोपालगंजअब आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर हाइस्कूल में पढ़नेवाले छात्रों का हेल्थ कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने 56 डॉक्टरों को गोपालगंज में तैनात किया है. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
